मुंबई: कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है। अपने बयानों को लेकर कंगना रनौत सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना रनौत पहले शिवसेना के निशाने पर आई। शिवसेना बनाम कंगना रनौत के इस जंग में एंट्री मारकर बीएमसी ने अवैध का नोटिस दिखाकर उनके ऑफिस को तोड़ दिया।
ये मामला अब बॉम्बे कोर्ट में है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन को वार का पलटवार करने को लेकर भी कंगना रनौत काफी ट्रोल हुईं। इस पर उर्मिला मातोंडकर से भी हुई बहस हुई और कंगना ने उन्हें ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’ कह डाला।
Also Read उर्मिला मातोड़कर से जुड़ा Amul का ये कार्टून हो रहा जमकर वायरल, जानिए पूरा मामला
कंगना रनौत के इतनी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान का ने एक वीडियो शेयर कर कंगना पर निशाना साधा। अर्शी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि कंगना रनौत तुम बात करती हो औरतों के सम्मान की, फेमिनिज्म की।
तुम्हें फेमिनिज्म का एफ भी पता है? तुम हमेशा अपनी इज्जत की बात करती हो जब किसी दूसरे औरत की बात आती है या किसी दूसरे आर्टिस्ट की बात होती है तब तुम उसे बी ग्रेड एक्ट्रेस, सी कैटिगरी, सॉफ्ट पॉर्न बोल देती हो।
वीडियो में अर्शी आगे कहती है कि अगर कोई तुम्हें कुछ बोल दे तो तुम बीजेपी को ले आती हो। तुम्हें Y कैटिगरी की सिक्यॉरिटी मिल जाती है। तुम्हारे जो सपोर्टर है, वो वाहियात है, आज तक नहीं देखें।
जिस तरह की तुम बात करती हो कि लोग तुम्हारा समर्थन करें, ये इस देश में नहीं होता। इस देश में सभी के लिए फ्रीडम ऑफ स्पीच है। तुमने कहा कि तुम्हें ड्रग दिया गया तो आज तक उस ड्रग डीलर का नाम क्यों नहीं बताया। अगर तुम आदित्य ठाकरे को निशाना बनाती हो तो उसे साबित करो। सभी को बात समझ आ चुकी है, तुम्हारा ये पॉलिटिकल एजेंडा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

