गुरूग्राम(करन जय सिंह): गुरूग्राम में ओमिक्रोन और कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब गुरूग्राम के सभी मॉल और शॉपिंग सेंटर में बिना वैक्सीन के एंट्री नहीं होगी, देशभर में जिस तरह से कोरोना ने एक बार फिर अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है, उस बीच गुरुग्राम में भी कोरोना और ओमीक्रोन के मामलों में इजाफा हो रहा है, इसी को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार की तरफ से यह आदेश जारी कर दिए गए हैं, कि किसी भी मॉल और शॉपिंग सेंटर में ऐसे लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज नही लगी हो, किसी भी व्यक्ति को मॉल और शॉपिंग सेंटर में शॉपिंग के लिए जाना है तो उसके लिए अनिवार्य होगा कि उसे वैक्सीन के दोनों डोज लगी होनी चाहिए, उसके बाद ही मॉल के अंदर उस व्यक्ति को एंट्री दी जाएगी, इसके लिए बकायदा मॉल प्रबंधन की तरफ से अपने सुरक्षाकर्मी गेट के बाहर खड़े रखे गए हैं, जो जांच के बाद ही मॉल में एंट्री दे रहे है।
मॉल प्रबंधन की तरफ से सभी मॉल और शॉपिंग सेंटर के बाहर नोटिस चस्पा दिए गए हैं, जिसमे अभी से साफ किया गया है कि लगातार इन मामलों पर लगाम कसने के साथ-साथ कोरोनस के मामले बढ़े इसलिए वैक्सीन जरूरी है, तो उसके साथ मास्क और 2 गज की दूरी भी उतनी ही अनिवार्य होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
