आज भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल होगा ‘राफेल’

दिल्ली। भारतीय वायुसेना को और भी सशक्त करने के लिए हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात 5 राफेल विमानों को 10 सितंबर को औपचारिक रूप से वायुसेना के बेड़े शामिल कर लिया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे राफेल को भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से किया शामिल जाएगा। यह एयरक्राफ्ट 17 स्क्वॉड्रन ‘गोल्डन ऐरोज’ का हिस्सा होगा।

आपको बता दें, राफेल को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनाने के लिए अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाले राफेल जेट्स इंडक्शन सेरेमनी कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी शामिल होंगी। 29 जुलाई को 5 राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत आए थे और अंबाला एयरबेस पर उनका स्वागत किया गया था। इन पांच राफेल विमानों में दो डबल सीटर और तीन सिंगल सीटर फाइटर जेट हैं। इनका निर्माण दसां एविएशन ने किया है।

राफेल को गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली के अलावा सीडीएस जनरल बिपिन रावत, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरके एस भदौरिया और अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अंबाला एयर फोर्स स्टेशन आयोजित समारोह में औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

इसको लेकर फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनेन ने दोनों देशों के बीच सामरिक गठजोड़ के बारे में चर्चा की और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली की भारत यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम बताया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *