नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के बीच आम लोगों को आज आधी से एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पिछले 10 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने पहले से ही लोगों की जेबों में छेद कर रखा है। आज रात 12 बजे से देश की सड़कों पर सफर करना भी महंगा हो जाएगा, इसका कारण यह है कि केंद्र सरकार ने टोल टैक्स वसूली जाने वाली रकम में कम से कम 10 से 65 रुपए तक बढ़ोतरी कर दिया है। जबकि कुछ कॉमर्शियल वाहनों पर यह वृद्धि 50 फीसदी तक हुई है। पिछले 10 दिनों में नौवीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़तरी हुई है। पिछले दस दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 6.40 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। आपको बता दें कि 22 मार्च को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का दौर जारी है। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। पिछले साल 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक दोनों ईंधन के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज से पहली बार टोल वसूली शुरू करेगी, तो दूसरी ओर एनएच-9 पर मौजूदा टोल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि वाहन चालकों को अपनी गाड़ी का फास्टैग हर हाल में रिचार्ज करके एक्सप्रेसवे पर चलना होगा। यदि फास्टैग में पैसे नहीं होंगे तो दोगुना टोल वसूलकर ही वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा।
Also Read असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद को लेकर हुआ बड़ा समझौता
डीएमई के जरिए दिल्ली से मेरठ तक सफर करने वालों को 155 रुपये का टोल देना होगा। जबकि यदि दिल्ली से हापुड़ जा रहे हैं तो अब 140 रुपये का टोल देना होगा। पहले इस पर 130 रुपये टोल वसूला जाता था। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि हर साल 1 अप्रैल को टोल का रेट संशोधित किया जाता है और उसी क्रम में यह बढ़ोतरी हुई है। हापुड़ जिले में रजिस्टर्ड कमर्शल वाहनों के टोल का रेट बाकी जिलों में रजिस्टर्ड वाहनों से कम रखा गया है। दिल्ली से डासना तक सफर करने पर डीएमई और एनएच-9 पर लोगों से टोल नहीं वसूला जाएगा, लेकिन वाहन चालक यदि एनएच-9 से हापुड़ की तरफ और डीएमई से मेरठ की तरफ जाते हैं तो पूरे हिस्से का टोल लगेगा।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर के माध्यम से होगी, इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। काशीपुर, भोजपुर और रसूलपुर सिकरोड़ के बीच टोल प्लाजा से टोल वसूली की जाएगी। जबकि अन्य जगह पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर के माध्यम से। सराय काले खां से लेकर डासना के बीच एनएच-9 और डीएमआई पर चलने वाले वाहनों पर टोल नहीं लगेगा। लेकिन यदि डासना से मेरठ की तरफ जाते है तो पूरे स्ट्रेच का टोल देना होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

