दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के बाड़मेर के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुवात की गई है। इस ट्रेन के लिए बीते कई महीनो से मांग उठ रही थी। इस ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी तो वही आज ट्रेन के गुरुग्राम पहुचने पर लोगो ने गर्मजोशी से फूल-मालाएं पहनाकर ट्रेन का स्वागत किया।
Read Also ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित हुईं दीपिका पादुकोण
दरअसल यह ट्रेन रात को 9.40 पर बाड़मेर से चलेगी और अगले दिन सुबह 12.40 दिल्ली पहुचेंगी।जबकि दोपहर 3.40 पर दिल्ली से चल कर अगले दिन सुबह 6.30 पर बाड़मेर पहुंचेगी. जिससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डीपी गोयल की माने तो इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से हरियाणा और राजस्थान के बीच रेल मार्ग द्वारा कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ-साथ गुरुग्राम से यात्रा करने वाले कामगार व हजारों अन्य यात्री भी आने-जाने में इसकी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
वहीं अब प्रयास किया जा रहा है कि गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन भी चलवाई जा सके क्योंकि हजारों की संख्या में लोग गुरुग्राम से चंडीगढ़ रोजाना सफर करते हैं लेकिन गुरुग्राम से पहले लोगों को दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुच कर चंडीगढ़ की ट्रेन लेनी पड़ती है। ऐसे में प्रयास है कि जल्द ही गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन शुरू हो सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
