(अनमोल कुमार): दिल्ली के सीमापुरी इलाके से भयानक सड़क हादसा सामने आया है। जहां बीती रात करीब 2 बजे फुटपाथ पर सो रहे कई लोगो पर तेज रफ्तार ट्रक चढ़ गया। जिसमें फुटपाथ पर सो रहे 4 लोगो की मौत हो गई तो वही 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ट्रक की रफ्तार इतनी थी कि ट्रक फुटपाथ पर लोगो को कुचलता हुआ बिजली के खम्भे से भी टकरा गया। बता दें घटना के बाद पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। जहां सीमापुरी इलाके में एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वहीं 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप घायल है। ट्रक की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक फुटपाथ पर चढ़ने के बाद लोगों को कुचलता हुआ बिजली के खंभे से जा टकराया जिससे बिजली का पोल भी नीचे गिर गया। Seemapuri truck accident,
यह घटना देर रात लगभग 1:51 की है। जब फुटपाथ पर सभी लोग सो रहे थे लोगों का मानना है की मौसम अच्छा होने की वजह से अधिक लोग फुटपाथ पर थे। लेकिन अचानक ही डीटीसी डिपो की रेडलाइट को पार करते हुए एक ट्रक काफी तेज रफ्तार में आया और लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। इस दौरान जब बिजली का पोल नीचे गिरा तो काफी तेज आवाज आई। जिससे पूरे इलाके में शोर मच गया और भीड़ इकट्ठी हो गई लेकिन जब तक ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था।
Read also:चीतों के शिकार के लिए कूनो पार्क में छोड़े गए हिरणों को लेकर हुए विवाद पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने दी सफाई
वही पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। ताकि फरार ड्राइवर को पकड़ा जा सके,जिसके लिए पुलिस की कई टीमों का गठन भी किया गया है। लेकिन आये दिन तेज रफ्तार की घटनाएं दिल्ली पुलिस की सड़कों पर मौजूदगी पर भी सवाल खड़ी कर रही है,की आख़िर जब दिल्ली की सड़कों पर इतनी तेज वाहन चलते नजर आते हैं तो उनको रोकने का प्रयास क्यो नही किया जाता। Seemapuri truck accident,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
