29 जुलाई से दिल्ली विधानसभा का 2 दिनों का सत्र शुरू हो रहा है। सरकार अपनी तैयारी में जुटी है तो दूसरी ओर विपक्ष ने अलग–अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। विधायक दल की बैठक के बाद नेता विपक्ष रामवीर बिधूड़ी में कहा कि पानी, सड़क, डीटीसी की बसों से लेकर अलग–अलग मसलों पर सरकार से सवाल पूछे जाएंगे।
Read Also पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी का नाम भेजेगी दिल्ली सरकार
नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा का सत्र सिर्फ 2 दिनों के लिए बुलाए जाने पर भी सवाल उठाए बिधूड़ी ने कहा कि मुद्दों की भरमार होने के बावजूद इतने कम समय का सत्र कई सवाल खड़े करता है रामवीर बिधूड़ी ने विधानसभा सत्र को कम से कम 3 दिन और बढ़ाने की अपील की।
उधर 2 दिनों के सत्र के लिए विधानसभा में तैयारियां शुरू हो गई हैं कोरोना प्रोटोकॉल के तहत विधानसभा के कर्मचारियों और सभी सदस्यों के कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं। बरहाल तैयारियां हर तरफ हो रही है पर विपक्ष की तैयारी, सत्र के हंगामेदार होने के साफ संकेत दे रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
