स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। कोरोना के चलते कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया गया और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने पार्टी कार्यालय में झंडा फहराकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
Unfurling of the National Flag at DPCC by @INCDelhi President Sh @Ch_AnilKumarINC on #IndependenceDayIndia2020 pic.twitter.com/ES2fxKJhKO
— Delhi Congress (@INCDelhi) August 15, 2020
कोरोना संकट के बीच पूरा देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस मौके पर राजधानी दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने कार्यालयो में ध्वजारोहण कर सादगी के साथ आज़ादी का जश्न मनाया। दिल्ली कांग्रेस कर दफ्तर में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया।
Also Read- 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कही ये खास बातें
यहां दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने झंडा फहराया ओर राष्ट्र ध्वज को सलामी देते हुए लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कांग्रेस ने शहीदों की शहादत को याद किया और साथ ही बीजेपी के आत्मनिर्भर भारत के नारे पर तंज कसा।
Also Read: उत्तर प्रदेश- CM योगी ने विधान भवन में किया ध्वजारोहण
कांग्रेस दफ्तर में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में कोरोना का असर साफ नजर आया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था और कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया। कोरोना के चलते कार्यक्रम में काफी कम लोगों को बुलाया गया ताकि कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ इकठ्ठी न हो सके। कुल मिलाकर कोरोना की वजह से इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का अंदाज बिल्कुल बदला हुआ नजर आया ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
