प्रदीप कुमार की रिपोर्ट- पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा चूक का मुद्दा आज कैबिनेट बैठक के दौरान भी उठा केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कोरोना संकट के चलते वर्चुअल माध्यम से हुई।
ख़बर हैं कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के बाद पहली बार प्रधानमंत्री से रूबरू मंत्रियों ने कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा का मुद्दा भावुक अंदाज में उठाया।
कई मंत्रियों ने इस पर भारी नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भावुकता और चिंता जताई।
Read Also प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के बाद एक्शन में आई चन्नी सरकार ने हाई लेवल कमेटी गठित की
कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक का सवाल केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भी पूछा गया।केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा जो चूक ही नहीं बहुत बड़ी चूक जो पंजाब में हुई है इसमें आपने भी, सब ने देश मे मीडिया में देखा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सब ने अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं न्यायालय भी इसे देख रहा है
केंद्र में मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि गृह मंत्रालय ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है ताकि जानकारी जुटाने के बाद जो -जो कदम उठाने होंगे कड़े और बड़े निर्णय जो भी होंगे
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मेरा मानना है कि देश की न्याय व्यवस्था सबको न्याय दिलाती है, और इस तरह की कोई चूक होती है उसमें तो जो भी कदम उठाने होंगे उठाए जाएंगे।
इसी के साथ केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिए गए। कैबिनेट की बैठक में इंट्रा स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के फेज-2 को आज स्वीकृति मिली है। इस परियोजना पर लगभग 12,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे 10750 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
