उत्तर प्रदेश में हर रविवार को लगने वाला एकदिवसीय लॉकडाउन भी खत्म !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में हर रविवार को होने वाली साप्ताहिक बन्दी यानी लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। प्रदेश में अब पहले की तरह साप्ताहिक बंदी पर ही बंद होंगे बाजार और पहले जैसे ही खुलेंगे। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये आदेश जारी किया है।

आपको बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने मंगलवार को बैठक के बाद प्रदेश में रविवार को होने वाला लॉकडाउन भी खत्म कर दिया है और कहा है कि कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा हेतु सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इससे पहले प्रदेश में दो दिनों का वीकेंड लॉकडाउन शनिवार और रविवार का होता था। उन्होंने तहसील दिवस तथा थाना दिवस को कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

सीएम योगी ने कहा है कि कुपोषित बच्चों के परिवार को ‘मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना’ के अन्तर्गत गौ आश्रय स्थल से गाय उपलब्ध कराई जाए।

प्रदेश में कोरोना के चलते बिगड़ी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए सीएम योगी ने कहा कि निवेशकों और उद्यमियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। इनकी समस्याओं का समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाए। उद्यमों की सुगमतापूर्वक स्थापना से प्रदेश लाभान्वित होगा और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही जीरो बजट खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं। GST संग्रह में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में कार्ययोजना बनाकर उसे लागू किया जाए। GST के तहत अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण किया जाए।

गौरतलब है, इससे पहले एक सितंबर को योगी सरकार के द्वारा ये ऐलान हुआ था कि उत्तर प्रदेश में वीकेंड में शनिवार और रविवार को लगने वाला लॉकडाउन अब केवल रविवार को ही लगेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter