उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 4,336 नए मामले, जानें सरकार कैसे लड़ रही महामारी से जंग ?

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,336 नए मामले आए हैं। अब तक सामने आए कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1 लाख 62 हजार के करीब है, जिसमें 1 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के 50,242 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस के संबंध में मंगलवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी है कि प्रदेश में कोविड-19 की जांच में 39 लाख का आंकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 39,66,448 सैम्पलों की जांच की गई है। प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल, एक दिन में 93,774 सैम्पलों की जांच की गई है। अब तक 1,09,607 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। वहीं 25,008 मरीज होम आइसोलेशन, 1,719 लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में तथा 283 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,336 नए मामले आए हैं और प्रदेश में अभी 50,242 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2,394 पूल की जांच की गई, जिसमें 2,239 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 155 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गई है। वहीं सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,57,153 सर्विलांस टीमों द्वारा 1,78,65,534 घरों के 8,98,31,477 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। अब तक प्रदेश में 62,443 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए गए हैं। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 6,58,067 से अधिक लक्षणात्मक लोग चिन्हित किए गए हैं।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु एप पर अलर्ट जनरेट होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर अब तक 9,17,330 लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई है। प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल का भी लगातार प्रयोग किया जा रहा है। कल 1,720 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए डॉक्टरों से सलाह ली है। इस प्रकार अब तक 31,690 लोग ई-संजीवनी पोर्टल से लाभान्वित हो चुके हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter