Uttarakhand Elections: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM समेत ये बड़े नेता संभालेंगे कमान

नई दिल्ली: बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए अपना स्टार प्रचारक बनाया है।

वहीं, यूपी के सीएम योगी भी उत्तराखंड में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करते और मतदाताओं से वोट मांगते नजर आएंगे। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी उत्तराखंड चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।

पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों- तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक और विजय बहुगुणा के अलावा प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी, सह चुनाव प्रभारी सरदार आरपी सिंह, अजय कुमार, अजय टम्टा, माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, नायाब सिंह सैनी, धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बलराज पासी और दिल्ली से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। उत्तराखंड सरकार के वर्तमान मंत्रियों में से एकमात्र सतपाल महाराज को ही भाजपा द्वारा जारी किए गए स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिल पाई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *