(प्रदीप कुमार) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज पाकिस्तान के साथ रिश्ते,कनाडा में सक्रिय खालिस्तानियों और यूके के साथ मु्क्त व्यापार समझौते के अलावा कई मुद्दों पर जानकारी दी। यूके व्यापार सचिव के भारत-यूके एफटीए पर बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूके के साथ एफटीए पर बातचीत चल रही है।दोनों पक्षों की के अनुसार हम जल्द से जल्द दोनों देशों के लिए लाभकारी समझौते की दिशा में काम कर सकते हैं। सबसे अच्छा है कि इस तरह के मामलों को दोनों देशों के व्यापार मंत्रियों के बीच छोड़ दिया जाए।
कजाकिस्तान के अस्ताना में सीआईसीए शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान द्वारा उठाए गए जम्मू-कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से संबंधों के मुद्दे पर प्रवक्ता ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं।
कनाडा में तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह पर बागची ने कहा कि हमने इसे दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग और कनाडा में उनके अधिकारियों के समक्ष उठाया है। हम इन मुद्दों को नई दिल्ली, ओटावा और अन्य जगहों पर उठाना जारी रखेंगे। भारत विरोधी तत्वों द्वारा इस तथाकथित जनमत संग्रह पर हमारी स्थिति सर्वविदित है। कनाडा सरकार को इसकी जानकारी दे दी गई है। हमने इस जानकारी को पहले सार्वजनिक रूप से साझा किया है
ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र पर चाकू मारने की घटना पर बागची ने कहा, हमें घटना की जानकारी है। हमारी जानकारी के अनुसार, वह अस्पताल में है और उसका इलाज चल रहा है। कैनबरा में हमारा उच्चायोग और सिडनी में वाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है। हम परिवार के संपर्क में हैं।
केन्या में दो भारतीय नागरिकों के लापता होने की घटना पर प्रवक्ता ने कहा, दो भारतीय नागरिक जुल्फिकार अहमद खान और जैद सामी किदवई जुलाई के मध्य से केन्या में लापता हैं। इसके तुरंत बाद वहां पुलिस में शिकायत की गई थी। इसके बाद केन्याई अदालत में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई। यह मुद्दा अब केन्या के उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, कई बार सुनवाई हो चुकी है। हमारा उच्चायोग केन्याई प्राधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। हम परिवार के कुछ सदस्यों के संपर्क में भी हैं। हम कड़ी नजर रख रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
