करनाल(विकास मेहल)। हरियाणा के करनाल जिले में विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते एक डाटा एंट्री ऑपरेटर व दूसरे ऑडिट जर्नल विभाग पंचकूला के असिस्टेंट अकाउंट प्रमोद को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर को करनाल के चिड़ाव मोड़ से गिरफ्तार किया है। जबकि असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर प्रमोद को जींद से गिरफ्तार किया। दोनो आरोपियों को आज मंगलवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। Breaking News Hindi,
पुलिस विभाग के रिटायर्ड इंस्पेक्टर के बच्चों से लोन के नाम मांगी थी 4 लाख रुपए रिश्वत
जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद से रिटायर व्यक्ति की पत्नी ने अपने पति की मौत के बाद ऑडिट जर्नल विभाग से साढ़े 13 लाख रुपए लोन देने अर्जी दी थी। जिसे सरकारी कर्मचारी या उनकी पत्नी ले सकती है। इस लोन की किश्त जो पेंशन आती है उससे कटती रहती है। लेकिन आरोपियों ने परिवार की इस मजबूरी का फायदा उठाया और लोन पास करने के लिए 4 लाख रुपए की डीमांड की। Breaking News Hindi,
Read also: बुजुर्ग को मृत दिखाकर काट दी पेंशन, 5 महीने से लगा रहे अधिकारियों के चक्कर
रिश्वत न देने पर लोन पास करने से किया माना
पीड़ितों ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि पिछले काफी समय से वह लोन के लिए अप्लाई कर रहे थे, लेकिन उनका लोन पास नहीं किया जा रहा था। इसके बाद पीड़ित परिवार की मुलाकात ड्रेजरी ऑफिस में डीसी रेट पर लगे आरोपी दीपक से हुई। जिसने लोन पास करने के लिए विभाग के असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर प्रमोद से बात की तो उसने 4 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की। और कहा कि जबतक 4 लाख रुपए की रिश्वत नहीं दोगों तो आपका लोन पास नहीं होगा।
40 हजार रुपए पहले ले चुके थे आरोपी
पीड़ित परिवार ने विजिलेंस को बताया कि आरोपियों ने पहले 40 हजार रुपए रिश्वत के लिए थे, सोमवार को आरोपियों ने ढ़ाई लाख रुपए का चैंक व एक लाख रुपए नकद ले कर बुलाया था। पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपए जो कैश था उस पर पाऊडर लगा दिया। और पीड़ित परिवार को पैसे देने के लिए भेज दिया। बाद में दोनो आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। Breaking News Hindi,
विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को जब पीड़ित परिवार पैसे देने के लिए आरोपी की बताई जगह पर गया तो डीसी रेट पर लगे घरौंडा निवासी दीपक को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। उसके बाद आरोपी दीपक ने खुलासा करते हुए बताया कि यह पैसे असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर प्रमोद को देने जा राह हूं, इतने पैसे उसके अकेले के नहीं है। उसकी तो कुछ कमीशन ही थी, बाकी सारे पैसे प्रमोद के ही है।
पैसे लेकर बुलाया था जींद
आरोपी दीपक ने बताया कि असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर सोमवार को पंचकूला से जींद में ऑडिट पर आया हुआ था और वहीं पर उसने पैसे मंगवाए है उसी को पैसे देने जा रहा था। विजिलेंस कि टीम आरोपी दीपक को साथ लेकर वहां गई और दीपक से प्रमोद पैसे लेने लगा तो उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया।
कल किया जाएगा अदालत में पेश
विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोनो आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। ताकि पता लगाया जा सके की आरोपियों ने पहले भी और कहां-कहां से पैसे लिए है। Breaking News Hindi,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
