आदमपुर उपचुनाव में सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। आदमपुर में सुबह से ही उत्साह के साथ वोटर्स सात बजे से वोट डालने के लिए लम्बी कतारों में लगे हुए है। बता दें काफी दिनों से चल रहे आदमपुर उपचुनाव का बिगुल बज चूका है इंतजार की घड़िया खत्म हो चुकी है। वोटर्स जमकर मतदान करने के लिए उत्साह के साथ वोटिंग बूथ पर नज़र आये। सुबह सात बजे से ही वोटिंगशुरू हो गई है। अबतक आदमपुर उपचुनाव में 11.11 % फीसदी मतदान हुआ है। इसी कड़ी में आदमपुर अनाज मंडी में 54 नंबर बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने वोट डाला साथ ही उनके पिता कुलदीप बिश्नोई , मां रेणुका बिश्नोई दादी जसमा देवी ,भाई चैतन्य बिश्नोई ने वोट डाला।
मीडिया से बातचीत के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने कहा ये चुनाव बहुत ही अच्छा होने वाला है और मैं समझता हूँ ये सबसे बेहतर और अच्छा चुनाव होने वाला है। अगर इस चुनाव के नतीजों में पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाते है तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। ये चुनाव विकास के मुद्दे को लेकर किया जा रह है। हम चाहते है की आदमपुर का विकास हो और नए प्रोजेक्ट और प्लानिंग के साथ भव्य बिश्नोई ने रणनीति तय की है है जिसपर वो खरे उतरेंगे। जनता को उनपर पूरा विशवास है।बता दें आदमपुर चुनाव को लेकर लम्बे समय से इंतजार चल फरहा था हलाकि बीजेपी प्रतियाशी पहले भी ये साफ़ कर चुके है जीत उन्हीं की होने है ,वहीँ देखा जाये तो लगातार वोटिंग बूथ पर लगी वोटर्स की भीड़ से भी ये अनुमान लगाया जा सकता है की आदमपुर उपचुनाव के नतीजे बेहद ही दिलचस्प होने वाले है।
Read also:राजधानी में प्रदूषण की जहरीली हवा में ही गुजर सकता है नवंबर, वायु गुणवत्ता में नहीं कोई सुधार
आदमपुर उपचुनाव पर हरियाणा ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों की भी निगाहें बनी हुई हैं। वोट डालने के बाद कुलदीप बिश्नोई पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर के लोग अपने पराए की पहचान करें और अपना वोट डालने जरूर जाएं। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने अपने परिवार सहित वोट डाला दिया है। जिनमें BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई, भव्य बिश्नोई की दादी जस्मा देवी, कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई शामिल है। सभी ने अनाज मंडी के मार्केट कमेटी के कार्यालय में बने बूथ 54 पर वोट डाला।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
