कुरुक्षेत्र (राजीव अरोरा): हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नेता जगदीश सिंह झींडा व HSGMC कार्यवाहक प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आज कुरुक्षेत्र पहुंचे झींडा ने दादूवाल पर आरोप लगाते हुए कहा दादूवाल हथियारों के बल पर आते हैं गुरुद्वारों में। उधर झींडा की आज की बयानबाजी उपरांत विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा कभी जगदीश सिंह झींडा तो कभी बलजीत सिंह दादूवाल तो कभी अमरिंदर अरोड़ा खुद को हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान बताते हैं।
दरअसल जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में श्री नाडा साहिब में समागम में हिस्सा लिया था साफ तौर पर कहा था कि 18 महीने के लिए एडहॉक कमेटी बनाई जाएगी और हरियाणा की सिख संगत फैसला लेगी हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का प्रधान कौन होगा। वहीं कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा छठी पातशाही में पहुंचे जगदीश सिंह झींडा कह रहे हैं कि हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी का प्रधान मैं हूं वो इसके सबूत भी दिखा रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उनमें मुझे ही प्रधान घोषित किया गया है।
Read also: अध्यापकों व शिक्षा अधिकारी के बीच मारपीट मामले ने पकड़ा तूल
प्रधान पद को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा जाहिर है कि कहीं इन सभी का मकसद हरियाणा के गुरुद्वारा की गोलक पर कब्जा करना तो नहीं फिलहाल हरियाणा की सिख संगत किसे अपना प्रधान मानती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा। इन सब मुद्दों पर जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि 23 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में बुलाया जा रहा है सिख समागम जिसमें हरियाणा प्रदेश से भारी संख्या में सिख समाज इकट्ठा होगा और उस दिन भी पता चलेगा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का कौन है प्रधान?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

