दिल्ली (साहिल भांबरी): भारतीय पुरुष हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद बीती रात आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची। जहां पर सभी खिलाड़ियों को फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं टीम के कप्तान ने कहा इस बार गोल्ड मैडल जितने की तैयारी थी। हम फाइनल मैच अच्छा नही खेल पाए। लेकिन 8 से 9 सालों बाद देश के लिए सिल्वर मैडल लाये है हमे बहुत ख़ुशी है।
इंडियन पुरुष हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद बीती रात भारत लौटी। एयरपोर्ट पर आए लोगों ने हॉकी टीम के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। फूलों की माला पहनाकर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। सभी खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट पर भारत माता की जय के नारे लगाए। वहीं जब हमने टीम के कप्तान मनप्रित सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस बार गोल्ड जितने की तैयारी थी लेकिन फाइनल मैच हम अच्छा नही खेल पाए। जिसकी वजह से हमे फाइनल मैच हारना पड़ा। लेकिन इन मैचों से हमे बहुत कुछ सीखने को मिला है।
वहीं मनप्रित ने कहा कि हम 2008 में जब मैच खेलने गए थे तो हम चौथे स्थान पर आए थे। लेकिन इस बार हम सिल्वर मेडल जीते हैं, काफी खुशी हो रही है और इस बार खेल के मैदान में भी कई चुनौतियां का सामना करना पड़ा था। सभी टीम CWG मे अच्छा खेल रही थी। और किसी भी टीम को कम नही समझना चाहिए। मनप्रित बोले जब भी किसी टीम के साथ हम मैच खेलने जाते थे तो इस माइंड सेट के साथ हर मैच खेलते थे कि हमे अपना 100 % देना है और मैच को जीतना है।
Read also: देश में नही थम रही कोरोना की रफ्तार, 16 हज़ार से ज़्यादा नए केस आए
वहीं जब हमने टीम के अन्य खिलाड़ी मनदीप से बातचीत की तो उन्होंने बताया की हमे बहुत खुशी हो रही है की हम 8 से 9 सालों बाद देश के लिए सिल्वर मेडल लेकर आए हैं। हम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेले, इनमें कई टीमें अच्छी थी। और इन टीमो के साथ मैच खेलने के दौरान काफी कुछ ग्राउंड पर सीखने को मिला। और इस जीत का श्रेय इंडियन हॉकी टीम और हमारी फैमिली को जाता है।
दरअसल आपको बता दें 2010 और 2014 में हॉकी टीम देश के लिए सिल्वर मेडल लेकर आई थी। और अब 2022 में एक बार फिर से दूसरा स्थान प्राप्त कर भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है। वहीं एयरपोर्ट पर जब सभी खिलाड़ी पहुंचे तो सभी के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी। और इनके सिल्वर मैडल जितने से अन्य हॉकी खिलाड़ियों का भी हौसला अफजाई होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
