प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में पीएम मोदी ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने का फैसला किया है। अब इसे पीएम म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। इस संग्रहालय में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पीएम म्यूजियम को लेकर कहा कि हम सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का एक म्यूजियम बना रहे हैं। हम सारे पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान का सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल को पीएम म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि एनडीए सरकार ने 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। पीएम ने कहा कि हम सभी पीएम के योगदान को मान्यता देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है।
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि वे 6 से 14 अप्रैल के बीच सांसद सामाजिक न्याय के लिए जगह-जगह बैठकें करें। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक सामाजिक सुरक्षा पखवाड़ा मनाएगी। 6 अप्रैल को भी सांसदों को अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश प्रधानमंत्री ने दिया सांसदों को नसीहत देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अन्य लोग जो कुछ भी करें लेकिन हम अपने संस्कारों के हिसाब से काम करें और अपने पर केंद्रित रहे।
Read Also हरियाणा में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी, एक सप्ताह में होगा भुगतान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बीजेपी के स्थापना दिवस से डॉक्टर अंबेडकर की जयंती तक मनाए जाने वाले कार्यक्रमो को लेकर पार्टी सांसदों से कहा कि 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर की जयंती पर सारे सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं संपर्क अभियान चलाएं दलित बस्तियों में जाएं दलितों के बीच बैठे उनसे बातें करें केंद्र सरकार की योजनाओं की उन्हें जानकारी दें सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाना है।
इसी के साथ बीजेपी संसदीय दल की बैठक में गरीब कल्याण अन्न योजना अगले छह महीने तक बढ़ाने के लिए पीएम मोदी की भरपूर तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पार्टी सांसदों से 75 तालाबों के विकास के लिए भी कहा है। इससे पहले 15 मार्च को भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई थी।तब पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और इसके खिलाफ हमें लड़ना होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
