दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई दिनों तक हुई बारिश के बाद दिल्ली और एनसीआर में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। बुधवार सुबह घना कोहरा आसमान में छाया रहा,जिसने ट्रेफिक की रफ्तार पर भी असर डाला और लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया कि,ये कोहरा है कि प्रदूषण,इस दौरान विजीविलिटी में भी काफी कमी देखी गई।
राजधानी में बदलते मौसम ने देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के थमते ही दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अच्छी और संतोषजनक रहने के बाद एक बार फिर मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धुंध देखने को मिल रही है। वहीं, लोगों को अभी से ठंड का एहसास भी होने लगा है। बीते दिनों दिनों से लगातार बदल रहे मौसम ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी है। लगातार बारिश की वजह से यात्रा में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन बुधवार सुबह मौसम ने अपना मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। आज सुबह से कोहरा देखने को मिला। ढलते दिन के साथ हल्की धुप आसमान में छा गई है। राजधानी में बदले मौसम में बदलाव से जनता को राहत मिली है।
Read also:राजधानी में लाखों की ज्वेलरी चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, देर रात घरो में डालते थे डाका
कोहरा अभी से ही इतना ज्यादा है कि थोड़ी दूर तक का देखने में भी परेशानी हो रही है। वाहन चालक लाइट जलाकर वाहनों चला रहे हैं। आपको बता दें कि शनिवार सुबह से ही एनीआर में लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को मौसम कुछ साफ हुआ लेकिन रात में फिर बारिश होने से ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि शनिवार सुबह से ही एनीआर में लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को मौसम कुछ साफ हुआ लेकिन रात में फिर बारिश होने से ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। शीतलहर के बीच दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
