देश के पहाड़ी राज्यों में बारिश कहर बनकर टूट रही है। हिमाचल प्रदेश हो या फिर उत्तराखंड दोनों ही राज्यों में लगातार हो रही बारिश से आम जन–जीवन अस्त–व्यस्त हो गया है।
हिमाचल प्रदेश के सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन मनाली में बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ से हिमाचल रोडवेज की कई बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। बस स्टैंड पर खड़ी बसों में पानी घुस गया और आस–पास भी सड़कों पर काफी ज्यादा पानी आ गया। पानी का बहाव इतना ज्यादा तेज था कि कुछ बसों के शीशे भी टूट गए।
Read Also देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हुई
हिमाचल के अलावा उत्तराखंड में भी भारी बारिश से भूस्खलन हुआ। ये भूस्खलन चमोली में कर्णप्रयाग के पास हुआ जिससे बद्रीनाथ हाइवे जाम हो गया। तेज बारिश के कारण अचानक पहाड़ पर भूस्खलन हुआ और भारी मात्रा में मलबा हाइवे पर आ गया। बारिश और भूस्खलन के कारण जहां हाइवे जाम हो गया वहीं राहत की बात ये रही कि किसी भी तरह के जान–माल का नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल प्रशासन मौके पर मौजूद है और हाइवे पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है जिससे बद्रीनाथ हाइवे को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यमनोत्री धाम में बीती रात से ही बिजली सप्लाई बाधित है और धाम में पैदल मार्ग पर भी मलबा और पानी जमा हो गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, मंडी और कांगड़ा जिले में भारी बारिश हो रही है। राज्य में 16 जुलाई तक भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
