Who is a winner of KKK 2022: इंडियन टेलेविज़न के मोस्ट पॉपुलर स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12′ अपने अंतिम पड़ाव पर है। जल्द ही लोगों को पता चल जायेगा की खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का विनर कौन है। शो के फाइनलिस्ट में 6 खिलाडियों ने अपनी जगह बनाई है। इस सीजन में कई टीवी सेलेब्स ने हिस्सा लिया। जिनमें रुबीना दिलैक, कनिका मान, फैजल शेख, तुषार कालिया, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, जन्नत जुबैर और मोहित मलिक सहित अन्य शामिल रहे। बता दें की खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ को रोहित सेट्टी होस्ट करते है। फिलहाल इस शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटॉउन में हो रही है। शो का फिनाले अगले हफ्ते प्रसारित होने वाला है। इस हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शो को अपना विनर मिल गया है। फ़िलहाल अभी तक किसी भी विनर के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बीते हफ्ते ही शो का सेमी फिनाले हुआ है। जिसमें राजीव अदातिया और निशांत भट्ट फिनाले रेस के करीब पहुंचकर एलिमिनेट हो गए हैं। शो ने लोगों का काफी मनोरंजन किया। 1 सितंबर 2022 के लेटेस्ट एपिसोड से एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया तो एक को सीधे ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के फिनाले वीक में जाने का टिकट भी मिल गया है। रोहित शेट्टी के इस सीजन में जहाँ एक तरफ धमाकेदार और खतरनाक स्टंट तो देखने को मिलें वहीं दूसरी तरफ हंसी मजाक भी खूब हुआ। who is a winner of kkk 2022,
Read also: दिल्ली में बीजेपी और आप पार्टी के बीच सियासी संग्राम जारी
इस सीजन के ग्रैंड फिनाले के खत्म होते लोगों को इस शो के 12वें सीजन के विनर का भी पता चल जायेगा। फ़िलहाल कयास लगाए जा रहे है इस शो के विजेता फैसल शेख होंगे। इस शो में तुषार कालिया और फैसल शेख बाकि सरे कंटेस्ट को मात देते नज़र आ रहे है। अब ये देखने वाला वक्त ही बताएगा की इस शो में किसकी किस्मत चमकती है और कौन खतरों के खिलाडी सीजन 12 का विजेता बनेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

