राजनीतिक घमासान के बीच लगातार उठ रहे विवादों में चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। इसी बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। हम एक नंबर और एक ईमेल आईडी जारी कर रहे हैं। आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते है। हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे। बता दें पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के साथ गुजरात के दौरे पर है। आज गुजरात में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आज गुजरात दौरे का दूसरा दिन है।
सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। हम एक नंबर और एक ईमेल ID जारी कर रहे हैं। आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं। हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे। हालांकि बता दें राजनीतिक पार्टियां गुजरात चुनाव को लेकर काफी सक्रिय है। इस बीच सीएम के इस दाव से ये पता चल पैरगा कि इतने दिनों से की गयी मेनहत को जनता की रूप में पेश करती है। ये भी कहा जा सकता है सीएम केजरीवाल के इस एलान के बाद अन्य पार्टियों को भी परिणाम का इंतजार रहेगा। आखिर गुजरात क्घुनाव में जनता किन पसंद कौन बन सकता है।
Read also:ELON MUSK को बड़ा झटका,जनरल मोटर्स ने ट्विटर पर विज्ञापनों को अस्थायी रूप से किया निलंबित
बता दें इससे पहले पंजाब चुनाव में आप यह दांव आजमा चुकी है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने एक मोबाइल नंबर जारी करके लोगों से मुख्यमंत्री का चेहरा बताने का कैंपेन लान्च किया था और भगवंत मान का नाम तय किया था। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणी नहीं की है। लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक ;पार्टियों ने दाव पेंच लगाना शुरू कर दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
