चरखी दादरी(प्रदीप साहु): उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा में होने वाले पंचायत व निकाय चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेेंगे और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर नया रिकार्ड कायम करेंगे।
भाजपा के साथ दो साल का कार्यकाल बेहतर रहा और उनके द्वारा की गई बड़ी घोषणाएं धरातल पर लागू की हैं। अब तीन वर्ष के बचे कार्यकाल में हरियाणा के लिए नई योजनाएं लाई जाएंगी।
दुष्यंत चौटाला ने दादरी के रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान चौटाला ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के साथ संस्कृति मॉडल स्कूल में जलभराव का निरीक्षण कर पानी निकासी के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाला पार्टी का स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा। जनसरोकार रैली में उमडऩे वाली भीड़ पार्टी का वर्चस्व स्थापित करेगी।
जनवरी माह से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें बूथ स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। वहीं, प्रदेश को इंडस्ट्रीयल हब बनाने के लिए सरकार कई योजनाओं पर विचार कर रही है। पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों से किए वायदों को पूरा किया है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा कई जिलों में इंडस्ट्रीयल एरिया स्थापित किए जाएंगे, इसके लिए कई कंपनियों द्वारा कार्य शुरू कर दिया है और कई कंपनियों से चर्चा चल रही है। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।
दुष्यंत ने कहा कि छात्राओं को नि:शुल्क बस पास के लिए जीरों बैलेंस बस पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस मामले में कोई ट्रांसपोर्टर या परिवहन विभाग कोताही बरतेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
