आम आदमी पार्टी के नेता अब नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता की मौजूदगी में भाजपा–कांग्रेस सहित कई दलों के सैकड़ों नेता “आप” में शामिल हुए हैं। पंकज गुप्ता ने बताया की भाजपा के ओबीसी मोर्चा के असम, मणिपुर और त्रिपुरा के प्रदेश प्रभारी अबुजम उमापाडा लुवांम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लहोवाल विधानसभा से चुनाव लड़ चुके मनोज धनोवर साथ ही असम के राजनीतिक संगठन रायजोड दल के कार्यकारी अध्यक्ष समेत आधा दर्जन पदाधिकारी आप से जुड़े हैं।
देश के हर कोने में बढ़ रहा आप का प्रभाव
AAP में अन्य दलों के नेताओं के शामिल होने के दौरान आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि आप” जिस तरह धर्म से अलग हटकर स्वास्थ्य, शिक्षा और काम की राजनीति कर रही है, उसका प्रभाव देश के हर कोने में पड़ रहा है। भाजपा–कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों की नीतियों से परेशान होकर लोग आम आदमी पार्टी का हाथ थाम रहे हैं।
Read Also नए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने संभाला कार्यभार, रक्षा मंत्री से मुलाकात कर चीन और पाकिस्तान पर की चर्चा
बड़ी संख्या में लोग आप में शामिल हो रहे लोग
बहरहाल, आम आदमी पार्टी का कहना है कि असम के लोग भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति, ईमानदार राजनीति से प्रभावित हैं और लोग चाहते हैं कि वहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार आए, इसी के चलते बड़ी संख्या में लोग आप में शामिल हो रहे हैं। इससे साबित होता है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के अच्छे किए गए कामों का प्रभाव देश के अलग–अलग इलाकों में पड़ रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

