योगेन्द्र सैनी(झज्जर): केंद्र सरकार (Central Government) की सेना में युवाओं की भर्ती के लिए शुरू हुई अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) का कांग्रेस की सभी इकाइयां लगातार विरोध कर रही है। इसी कड़ी में अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए हरियाणा युवा कांग्रेस के फौज बचाओ देश हरियाणा अभियान के तहत देर शाम हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के कुशल नेतृत्व में झज्जर के भगत सिंह चौक से अंबेडकर चौक तक मशाल यात्रा निकाली गई।
इस दौरान दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) भविष्य में देश की सुरक्षा और संप्रुभता के लिए बहुत बड़ा खतरा बनकर उभरेगी। वहीं, दूसरी ओर युवाओं का भविष्य भी इस योजना के चलते अधर में लटकना तय है इसलिए हम देश की सुरक्षा एवम युवाओं के भविष्य के साथ समझौता हरगिज़ नहीं होने देंगे और जब तक ये योजना वापिस नहीं होती, इसका लगातार कड़ा विरोध जारी रहेगा।
Also Read हरियाणा को आज मिलेगी 3500 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात, नितिन गडकरी करेंगे शुभारंभ
वहीं, दिव्यांशु बुद्धिराजा ने हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) द्वारा अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद रोजगार देने के ब्यान को महज एक जुमला एवम युवाओं को गुमराह करने वाला करार देते हुए मुख्यमंत्री से सीधा जवाब तलब किया कि मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि आज तक उनकी सरकार द्वारा कुल कितने पूर्व सैनिकों को नौकरी दी गई ?
हरियाणा युवा कांग्रेस (Haryana Yuva Congress) प्रभारी शिवि चौहान ने कहा कि हरियाणा पहले ही बेरोजगारी की मार झेलते हुए बेरोजगारी के मामले में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। अगर मुख्यमंत्री की नियत रोजगार देने की है तो हरियाणा में हजारों पूर्व सैनिक हैं, सरकार पहले उनको रोजगार उपलब्ध करवाए। वहीं, इस मशाल यात्रा में प्रदेश सहप्रभारी सत्यवान गहलोट, जोन प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण राव, जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव दुष्यंत यादव,जिला अध्यक्ष कुलबीर अहलावत, राव नाहर सिंह, सुभाष गुर्जर, वीरेंद्र कौशिक, संजय यादव, जेपी कादयान, सुनील जाखड़ बादली अध्यक्ष सुखी पुनिया,बेरी अध्यक्ष अजय हुड्डा, बहादुरगढ़ अध्यक्ष सचिन जून, जिला महासचिव अंकुश दुहन, युवा गुर्जर प्रधान टिंकी गुर्जर, रवि गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर,भोली यादव, नरेश मातनहैल आदि सैंकड़ों युवा मौजूद रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
