बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार इंटरमीडिएट 2020 का रिजल्‍ट मंगलवार की शाम जारी हो गया है। जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा.. | delhi news tv | News hindi,

बिहार इंटरमीडिएट 2020 का रिजल्‍ट मंगलवार की शाम जारी हो गया है। जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया। इस बार तीनों संकायों में 80.44 परसेंट परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए । जहां साइंस व आर्ट्स में छात्राओं ने बाजी मारी तो वहीं कॉमर्स में छात्र व छात्रा संयुक्‍त रूप से बने टॉपर ।

बिहार इंटरमीडिएट 2020 का रिजल्‍ट मंगलवार की शाम जारी हो गया है। जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया। इस बार तीनों संकायों में 80.44 परसेंट परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए । जहां साइंस व आर्ट्स में छात्राओं ने बाजी मारी तो वहीं कॉमर्स में छात्र व छात्रा संयुक्‍त रूप से बने टॉपर ।

BSEB Result – Unofficial
@BsebResult
BSEB Bihar Board Class 12th Result 2020 Declared Today 24 March 2020, Check Your Result https://bsebresult.in/bseb-bihar-board12th-result-2020-to-be-declared/ …

View image on Twitter
20
6:24 PM – Mar 24, 2020
Twitter Ads info and privacy
See BSEB Result – Unofficial’s other Tweets
आपको बता दें इस बार साइंस संकाय में नेहा कुमारी 95.2 परसेंट (कुल 476) अंक लाकर टॉपर बनी हैं। जबकि आर्ट्स में साक्षी कुमारी ने 94.80 परसेंट (कुल 474 अंक) लाकर टॉपर बनीं। वहीं कॉमर्स संकाय में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी संयुक्‍त रूप से टॉपर बने। दोनों को 95.2 परसेंट (कुल 476 अंक) आए हैं।

कैसे चेक करें बिहार बोर्ड का रिजल्ट ?

Step 1: सबसे पहले आप बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

Step 2: दिए गए लिंक पर क्लिक करें Bihar 12th Result 2020

Step 3: अपने admit card / roll number और मांगी जा रहीं सारी जानकारियां डालें।

Step 4: submit button पर क्लिक करें।

Step 5: आपका BSEB Intermediate Result 2020 स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

Step 6: आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के तीनों संकाय की परीक्षा फरवरी में ली थीं। परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हुई थीं और 13 फरवरी को इसका समापन हुआ था। इस बार 12 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने शिरकत की थी। पूरे बिहार में 1283 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं राजधानी पटना में कुल 82 केंद्र बनाए गए थे। खास बात ये रही थी कि इस बार परीक्षा में ओएमआर सीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर भी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *