भिवानी में पहाड़ दरकने से वाहन दबे, 4 की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

भिवानी: भिवानी के डाडम खनन क्षेत्र में खनन कार्य के दौरान पहाड़ खिसकने से आधा दर्जन वाहन सहित पांच से दस लोगों के पहाड़ के मलबे में दबने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार, भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यो के लिए जाना जाता है। आज सुबह करीबन सवा आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें व डंफर दब गए। इसके साथ ही लगभग पांच से दस से अधिक लोगों के दबे होने का खबर भी मिली है।

     

प्रशासन राहत कार्यो में जुट गया है तथा पहाड़ दरकने के दौरान के मलबे को हटाकर लोगों की तलाश की जा रही हैं। पुलिस प्रशासन ने पहाड़ दरकने वाले स्थान पर मीडियाकर्मियों व आम लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है।

घटनास्थल से दूर ही आम लोगों को रोका गया है। इस बारे में खानक-डाडम क्रेशर एसोसिएशन के चेयरमैन मास्टर सतबीर रतेरा ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी, कोई खनन कार्य नहीं हो रहा था। खनन क्षेत्र दोनों तरफ से फोरेस्ट एरिया से घिरा हुआ है। फोरेस्ट एरिया क्षेत्र से हजारों टन का पहाड़ दरकर खनन क्षेत्र की तरफ आया, जिसमें अभी तक पांच वाहनों के दबने की पुष्टि हो पाई है। अब तक तीन लोगों को निकाला जा चुका है, दो व्यक्ति उपचाराधीन है। जबकि 4 की मौत हुई है।

Also Read दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मामलों में बढ़ोतरी से दिखने लगा सोनीपत में असर

गौरतलब है कि नववर्ष के साथ ही भिवानी जिला के लिए पहाड़ दरकने के साथ ही एक बुरी खबर सामने आई है। हालांकि, खनन कार्य प्रदूषण के चलते प्रशासन द्वारा लंबे समय से बंद किया हुआ था। दो दिन पहले ही खनन कार्य के लिए बिजली के कनेक्शन प्रदूषण विभाग ने दिए थे, क्योंकि लंबे समय से प्रदूषण के कारण खनन कार्य पर रोक लगी हुई थी, जिसको लेकर खनन कार्यों से जुड़े लोग धरना-प्रदर्शन भी कर रहे थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *