विरोध कर रहे 14 किसानों को हिरासत में लिया

चरखी दादरी(प्रदीप साहू): किसानों की अधिग्रहीत जमीन का किसानों द्वारा कानूनी मुआवजा की जिद्द के चलते अधर में लटके ग्रीन कारिडोर 152डी नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य अब जल्द पूरा होगा, चार जिलों की पुलिस के साथ प्रशासनिक अमले ने करीब चार किलोमीटर जमीन पर कब्जा कार्रवाई की, इस दौरान विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

हालांकि किसानों द्वारा प्रशासन पर जबरदस्ती कब्जा करने के आरोप भी लगाए गए, एसपी, एसडीएम सहित सात ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हाईवे निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया, बता दें कि बता दें कि सरकार की ओर से 2018 में ग्रीन कोरिडोर नेशनल हाईवे 152डी के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था।

READ ALSOराजनाथ सिंह का बयान, 11.48 पर जनरल रावत ने भरी उड़ान, 12.08 पर एटीसी से कटा संपर्क

कुछ गांवों के किसानों ने सरकार पर उचित मुआवजा नहीं देने के आरोप लगाए थे, इनसे खातीवास गांव के किसान भी थे, मुआवजा बढाने की मांग को लेकर सालभर किसानों का धरना भी चला और सरकार की ओर से मुआवजा राशि बढ़ाने के बाद ही किसानों ने धरना समाप्त किया था, वहीं गांव खातीवास के किसान बढ़े हुए मुआवजा से सहमत नहीं हुए और किसी भी किसाने निर्धारित मुआवजा नहीं लिया और ऐसे में करीब चार किलोमीटर का क्षेत्र में नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य रूका हुआ था, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किसानों की तीन रोज पहले हुई वार्ता भी विफल हुई थी, किसान अपनी जमीन का कानूनी रूप से मुआवजा की मांग कर रहे थे।

नारनौल से गंगेहड़ी तक तक ग्रीन कारिडोर 152डी नेशनल हाईवे का निर्माण लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है, दादरी जिला की सीमा में गांव खातीवास के 439 किसानों की करीब 70 एकड़ अधिगृहीत जमीन पर कब्जा नहीं होने के कारण नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था, जिसको लेकर प्रशासनिक अमले द्वारा कब्जा लेते हुए निर्माण कार्य शुरू करवाया गया,  किसान नेता अनूप सिंह की अगुवाई में किसानों ने विरोध किया और टीम पर जबरदस्ती कब्जा लेने का आरोप लगाया, विरोध कर रहे 14 किसानों को हिरासत में लिया ।

विरोध कर रहे 14 किसानों को हिरासत में लिया 

अधिग्रहीत जमीन का कब्जा लेने पहुंची टीम का किसानों ने रोष जताते हुए विरोध किया, मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स व प्रशासनिक टीम के साथ कहासुनी भी हुई, एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि किसानों के विरोध केचलते पुलिस ने किसान नेता अनूप सिंह सहित 14 किसानों को हिरासत में लिया है, चार जिलों की पुलिस फोर्स के साथ शांतिपूर्ण कब्जा की कार्रवाई की जा रही है ।

मुआवजा बढ़ाने का किसान लें कोर्ट का सहारा

एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन की कई दौर की किसानों से वार्ता हुई थी उसके बावजूद इसके किसान अपनी जिद्द पर अड़े रहे, हाईवे निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, दादरी जिला की सीमा में चार किलोमीटर के क्षेत्र पर प्रशासन द्वारा कब्जा कार्रवाई की जा रही है और अगर किसानों को कोई ऑब्जेक्शन है तो वे मुआवजा बढ़ाने के लिए कोर्ट का सहारा ले सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *