गुरुग्राम में तेज रफ्तार के कहर से 4 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

News latest, गुरुग्राम में तेज रफ्तार के कहर से 4 की मौत...| Total tv | News Latest

गुरुग्राम(करण जयसिंह): साइबर सिटी में एक बार फिर रफ्तार के कहर के चलते चार लोगो की मौत का मामला सामने आया है। घटना कल देर रात तकरीबन 1 बज कर 40 मिनिट की है, जब तेज़ रफ़्तार राजस्थान नंबर ट्रक RJ 52 GA 1057 अनियंत्रित हो पास से गुजर रही इनोवा गाड़ी पर पलट गया। अचानक हुए इस भीषण हादसे में इनोवा सवार 3 लड़कों और एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकी एक युवक और एक युवती को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

शुरुआती जानकारी में यह सामने आया की Inova UP DE 1798 सवार युवक और युवतियां नोएडा की किसी निजी कंपनी में काम करते थे और राजस्थान के उदयपुर से छुट्टियां मना कर वापिस लौट रहे थे और जैसे ही यह लोग बिलासपुर इलाके में पहुंचे, वैसे ही एक तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से 25 वर्षीय दीपक, 23 वर्षीय आदर्श, 25 वर्षीय कुमार पुनीत, 24 वर्षीय मुस्कान की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकी 22 वर्षीय प्रियंका और 27 वर्षीय जसनौर सिंह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है।

वहीं मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है l वहीं पुलिस की मानें तो रात को डेढ़ बजे एक इनोवा गाड़ी में चालक सहित सवार कुल 6 व्यक्ति जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। सिधवाली कट के नजदीक दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहे (मक्के की बोरियों से भरा) एक ट्राला हाइवे का डिवाईडर क्रॉस करते समय जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही इनोवा गाड़ी के ऊपर पलट गया। इनोवा में सवार युवती सहित 4 लोगों की मौत हो गई, एक घायल हो गया व एक सुरक्षित है।

Read also: दिल्ली SI महिला पुलिसकर्मी ने कायम की बहादुरी की मिशाल, उड़ाए बदमाशों के होश

इस सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हुए गाड़ी इनोवा में सवार सभी IIT पास थे और नोएडा में नौकरी करते थे। सभी की उम्र 22-25 वर्ष थी। मृतकों की पहचान दीपक, आदर्श कुमार, मुस्कान व कुमारा पुजीत के रूप में हुई। ये सभी उदयपुर से नोएडा जा रहे थे। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है, उसके गिरफ्तार होने पर ही दुर्घटना के कारणों बारे सही जानकारी मिलेगी। इस सम्बंध में थाना बिलासपुर गुरुग्राम में मामला दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *