DSP की दिनदहाड़े हुई हत्या पर भड़के अभय चौटाला, सरकार पर लगाए आरोप

चरखी दादरी, (प्रदीप साहू): हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में तैनात डीएसपी सुरेंद्र कुमार की दिनदहाड़े हत्या के बाद इनेलो के प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा सरकार पर जमकर बरसे। साथ ही उन्होंने बीजेपी की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को ठगों की सरकार बताया। उन्होंने गठबंधन पर आरोप लगाया कि विधायकों को धमकियां मिल रही हैं, डीएसपी का मर्डर करवाया जा रहा है। नूंह मेवात में सरकार की शह पर खनन माफिया की भेंट चढ़ा है डीएसपी सुरेंद्र सिंह। सरकार के कारण ही दिनदहाड़े डीएसपी की हत्या हुई है। सरकार के संरक्षण में अवैध खनन माफिया फल-फूल रहा है।

दरअसल, अभय चौटाला चरखी दादरी में पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि विधायकों के घर में घुसकर रंगदारी मांगी जा रही हैं। खुलेआम अपराध चरम है और डीएसपी को भी दिनदहाड़े मार दिया गया है। वहीं कहा कि बार-बार सरकार के समक्ष विधायकों की सुरक्षा की मांग उठी, बावजूद इसके किसी विधायकों को कोई विशेष सुरक्षा नहीं मिली। अभय चौटाला ने कांग्रेस के सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार के इस्तीफा देने और वापिस लेने पर कांग्रेस का प्रोपेगेंडा बताया। कहा कि पहले भी कहा था कि भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई के बाद किरण चौधरी और रणदीप सुरजेवाला को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस को हाथ में लेना चाहते हैं, वो ही इस पार्टी की लुटिया डुबोएंगे।

अभय चौटाला ने कहा कि राज्यसभा में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का वोट रद्द हुआ या नहीं, कोर्ट फैसला करेगा। केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी पर कमेटी गठित करने पर अभय ने कहा कि किसानों के साथ हुए फैसलों अनुसार निर्णय लें। अगर ऐसा नहीं है तो सरकार मनमर्जी से कमेटी बनाएं और मनमर्जी से फैसले दें। वहीं कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने अभी कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है। अगर इनेलो में आएंगे तो जरूर विचार करेंगे। हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन नहीं ठगबंधन की सरकार है। जल्द ही हरियाणा में इस गठबंधन के रास्ते अलग-अलग होंगे, जनता देखेगी।

उन्होंने आगे कहा कि इनेलो ने नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का अभियान शुरू किया है। आज हरियाणा में भ्रष्टाचार, अपराध व महंगाई चरम सीमा है और सरकार के विधायक विधानसभा में आंख मिलाने लायक भी नहीं हैं। पहले किसानों को परेशान किया, अब अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हम गांव-गांव पहुंचकर अग्निपथ योजना के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और पीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मीटिंग में उन्होंने 25 सितंबर को फतेहाबाद में होने वाली देवीलाल जयंती कार्यक्रम का न्यौता भी दिया।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *