Maharashtra: पुणे में नाव पलटने से 2 बच्चों सहित 6 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Maharashtra: Six people including two children missing after boat capsizes in Pune, rescue operation underway, Maharashtra,boat capsized,Ujani dam waters,Kalashi village,Indapur Tahseel,pune, #maharashtra, #boat, #ujani, #Crime, #pune-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total new in hindi

Accident News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले में उजानी बांध के बैकवाटर में नाव पलटने से दो बच्चों सहित छह लोग डूब गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा मंगलवार शाम को हुआ। इंदापुर के तहसीलदार श्रीकांत पाटिल ने कहा कि पीड़ितों में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नाव कलाशी और भुगाव गांवों के बीच चलती थी।

Read Also: Delhi: दिल्ली मेट्रो में CM केजरीवाल के लिए धमकी भरा मैसेज लिखने वाला शख्स गिरफ्तार

बता दें, मंगलवार शाम को तेज हवाओं और बारिश के बाद सात लोगों को ले जा रही नाव पलट गई। अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस निरीक्षक रैंक का एक अधिकारी, जो नाव पर सवार सात लोगों में से था, तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने घटनास्थल का दौरा किया और लापता लोगों को बचाने का आश्वासन दिया। सुप्रिया सुले ने कहा, हमने इंक्वायरी के लिए कहा है, लेकिन पहले लोगों की तलाश जरूरी है। हम डिपार्टमेंट के संपर्क में हैं। सूचना देने के बाद वे आए और ऑपरेशन शुरू किया। हम एनडीआरएफ और उसकी टीम को धन्यवाद देते हैं।

Read Also: Heatwave: हीटवेव से 4057 लोगों की हुई मौत, IMD ने दी चेतावनी

एनडीआरएफ अधिकारी ने बताया कि हमें कल ये सूचना मिली थी और जैसे ही सूचना मिली तो हमारी टीम तैयार होकर हेडक्वार्टर से रात को दो बजे कमांडेट महोदय के आदेश के अनुसार कैंप से पूना में हेडक्वार्टर से मार्च कर दी थी।
पांच एनडीआएफ की टीम 20 रेस्क्यूअर्स के साथ यहां पर आ चुकी है, जिसमें दो महिला रेस्क्यूअर भी हैं। हमने देखा कि चेलेंजिज काफी ज्यादा हैं क्योंकि रास्ता भी ब्लॉक था और उसके चलते अपनी गाड़ी ना आने के वजह से हमें ट्रैक्टर में जो है रेस्क्यिू इक्युप्मेंट लेकर आना पड़ा। गांव वालों का भी काफी सहयोग रहा और इसके बाद हमने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दिया है और जो भी आगे की डवलपमेंट होगी उसके एकोर्डिंग ऑपरेशन चलेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *