कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर भयानक हादसा, करीब एक दर्जन लोग हुए घायल

यूपी ( रिपोर्ट-अमरेश कुमार) : बदलते मौसम के साथ जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे ही कोहरे ने अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया है।ताजा मामला आज सुबह का है जहां  एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी जिसके चलते ट्रक पलट गया यही नहीं उसी दौरान  एक टेंपो भी बस से टकरा गया जिससे बस में सवार आधे दर्जन यात्री समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रक पलटने से उसमें घंटों ड्राइवर फंसा रहा जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन मंगाकर सुरक्षित निकाल  कर अस्पताल भेजा ।
घटना रायबरेली के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के एनएच 232 पर स्थित पश्चिम गांव के पास की है  सुबह करीब 8:00 बजे लखनऊ से फतेहपुर जा रही  इस रोडवेज बस में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे पलट गया हादसे के समय एक टेंपो भी बस में जा टकराया चारों तरफ कोहराम मच गया।

क्रेन की मदद से  निकाला ड्राइवर-

चीख-पुकार सुनकर राहगीर बस में सवार यात्रियों को निकालने में जुट गए उधर ट्रक पलटने के बाद ट्रक का ड्राइवर उसी में फंस गया लोगों ने निकालने की कोशिश की लेकिन असफल होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने हादसे की खबर को गंभीरता से लेते हुए चंद मिनटों में पहुंच गई और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए जद्दोजहद शुरू हुई, बाद में क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया जिसके बाद उसे अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया । बस में सवार घायल यात्रियों की माने तो अचानक सामने ट्रक आ गया जिसके चलते हादसा हो गया ।
पुलिस के मुताबिक वह घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे जिनमें आधादर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल थे इसके अलावा टेम्पो चालक और ट्रक क्लीनर व ट्रक चालक समेत हादसे में कुल एक दर्जन लोग घायल हुए जिनका इलाज अभी चल रहा है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *