रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा एलान, ‘अग्निपथ स्कीम’ के तहत 4 साल के लिए सेना में होगी युवाओं की बहाली

Agneepath Army Recruitment 2022 : 4 साल के लिए सेना में होगी युवाओं बहाली

नई दिल्ली: सेना में जाने के इच्छुक लोगों के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के साथ एक स्कीम का ऐलान किया है। इस योजना का नाम अग्निपथ भर्ती योजना है। इसकी घोषणा मंगलवार को किया। इसके तहत देश की सेना में युवाओं को चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इन युवाओं को अग्निवीर नाम दिया जाएगा। सेवा के दौरान उन्हें अच्छा वेतन और सुविधाएं भी दी जाएंगी। वहीं नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा।

सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने लिया ऐतिहासिक फैसला

आपको बता दें कि, तीनों सेनाओं के प्रमुखों जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वीआर चौधरी और एडमिरल आर हरि कुमार ने दो हफ्ते पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के बारें में जानकारी दी थी। वहीं मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस स्कीम का ऐलान करते हुए कहा कि, भारतीय सेनाओं को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दिशा में आज सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।

 

Read Also – राहुल गांधी की दूसरे दिन भी ईडी के सामने पेशी, दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह, इन रूट्स से बचकर निकलें

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बातें

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, आज हम ‘अग्निपथ’ नामक एक ट्रांसफॉरमेटिव योजना ला रहे हैं, जो हमारी आर्म्ड फोर्सेज में ट्रांसफॉरमेटिव चेंज लाकर उन्हें पूरी तरह आधुनिक और हथियारों से सुसज्जित बनाएगी। देश के युवाओं के लिए 4 साल की भर्ती की योजना है, इन युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।

अच्छा वेतन और सुविधाएं भी होगी मुहैया

राजनाथ सिंह ने बताया कि, यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूत करने और हमारे युवाओं को सैन्य सेवा का अवसर देने के लिए लाई गई है। आप इस बात से जरूर सहमत होंगे कि संपूर्ण राष्ट्र, खास तौर पर हमारे युवा, आर्म्ड फोर्सेज को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। अपने जीवन काल में हर बच्चा कभी ना कभी सेना की वर्दी पहनने की चाहत रखता है। ऐसे में उन बच्चों के लिए यह स्कीम लाई गई है। चार साल की सेवा के दौरान अच्छा वेतन और सुविधाएं भी दी जाएगी।

अग्निवीरों के लिए एक अच्छा पैकेज है- रक्षा मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अग्निपथ’ योजना के लागू होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित स्किल्स और अनुभवों के उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मिलेंगे इससे इकॉनोमी को भी हायर स्किल्ड वर्कफोर्स की उपल्धता होगी जो उत्पादकता और जीडीपी के बढ़ने में सहायक होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि, अग्निवीरों के लिए एक अच्छा पैकेज है, 4 साल की सेवा के बाद Exit पर सेवा निधि पैकेज और एक liberal ‘Death and disability package’ की भी व्यवस्था की गई है।

अग्निपथ योजना की बड़ी बातें

1. अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा।

2. कार्यकाल के दौरान युवाओं को अच्छा वेतन और सुविधाएं दी जाएगी।

3. इन सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा।

4. सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए और भी अवसर दिए जाएंगे।

5. चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा।

6. इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा। लेकिन, कुछ जवानों को सेवा पर जारी रखा जाएगा।

7. 17.5 साल से 21 साल की आयु वर्ग के युवाओं को मौका मिलेगा।

8. ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक की होगी।

9. 10वीं और 12वीं के छात्र कर सकेंगे आवेदन।

10. अग्निवीरों की पहली भर्ती 90 दिनों तक की जाएगी।

11. अगर कोई अग्निवीर देश की सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा।

12. वहीं, सेवा के दौरान अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा।

13. पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्तियां की जाएंगी। जो लोग इस भर्ती परीक्षा में चयनित होंगे, उन्हें चार साल के लिए नौकरी मिलेगी।

14. चार साल की नौकरी में 6-9 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी।

15. रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी बल्कि एक मुश्त राशि दी जाएगी।

16. अग्निपथ योजना को हरी झंडी मिलने के बाद इसी साल अगस्त के महीने से रिक्रूटमेंट रैलिया शुरु हो जाएंगी और सेना (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) में भर्तियां शुरु हो जाएंगी।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *