AIIMS के डॉक्टरों का दावा, इस इलाज से डायबिटीज-कोरोना तेजी से होगा कम

नई दिल्ली: दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने डायबिटीज से पीड़ित और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए नई पद्धत्ति का अध्ययन किया है।

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने इसके लिए दो चिकित्सा पैथी यानी एलौपैथी और आयुर्वेद की कुछ दवाइयों को मिलाकर नए इलाज का तरीका खोजा है।

डॉक्टरों ने दावा किया है कि इस इलाज से डायबिटीज के मरीजों को कोरोना संक्रमण के दौरान राहत मिलेगी, इसके साथ दिल संबंधी बीमारियों को भी आशंका को भी कम किया जा सकेगा।

इस स्टडी में बताया गया है कि एलोपैथी की एक दवा और बीजीआर-34 को एकसाथ देने से डायबिटीज को तेजी से कम किया जा सकता है। साथ ही इस रोग की वजह से होने वाले हार्ट अटैक के खतरे को भी कम किया जा सकता है।

Also Read Parliament Budget Session 2021: गणतंत्र दिवस पर तिरंगे का अपमान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण- राष्ट्रपति कोविंद

यह दवा खून की नलियों और कोशिकाओं में बुरे कोलेस्ट्रोल को जमने नहीं देता, इससे पहले तेहरान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक भी एंटी-ऑक्सीडेंट्स की मात्रा से प्रचुर हर्बल दवाओं से डायबिटीज के मरीजों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने को लेकर अध्ययन प्रकाशित कर चुके हैं।

भारत के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान द्वारा विकसित आयुर्वेदिक दवा बीजीआर-34 की एंटी डायबिटिक क्षमता का पता लगाने के लिए एम्स के डॉक्टरों ने यह अध्ययन किया है।

एम्स के फॉर्मैकोलॉजी विभाग के डॉ. सुधीर चंद्र सारंगी की निगरानी में ये अध्ययन हो रहा है। इसे तीन चरणों में किया जा रहा है जिसका पहला चरण करीब डेढ़ साल बाद अब पूरा हुआ है। इसके परिणाम बेहद उत्साहजनक हैं।

इस स्टडी के मुताबिक बीजीआर-34 और एलोपैथिक दवा ग्लिबेनक्लामीड का पहले अलग-अलग और फिर एक साथ परीक्षण किया गया।

दोनों ही परीक्षण के परिणामों की जब तुलना की गई तो पता चला कि दोनों दवाओं को एकसाथ देने से दोगुना असर होता है। इससे इंसुलिन के स्तर को बहुत तेजी से बढ़ावा मिलता है।

लेप्टिन हार्मोन का स्तर कम होने लगता है विजयसार, दारुहरिद्रा, गिलोय, मजीठ, गुड़मार और मिथिका जड़ी बूटियों पर लखनऊ स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स और नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ने गहन अध्ययन के बाद बीजीआर-34 की खोज की थी।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *