Airtel: एयरटेल ने किया टैरिफ में इजाफा, 3 जुलाई से होगी 21 फीसदी की बढ़ोत्तरी

Airtel: Airtel has increased the tariff, there will be an increase of 21 percent. Reliance Jio vs Airtel tariff, Reliance Jio Tariff, Bharti Airtel tariff, Vodafone idea mobile tariff, #Reliance, #Airtel, #Jio, #Vodafone, #tariffs, #mobile-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Airtel: भारती एयरटेल ने शुक्रवार 28 जून को मोबाइल सेवाओं की दरों में 10 से 21 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की। इससे एक दिन पहले रिलायंस जियो ने दरों में वृद्धि का ऐलान किया था। एयरटेल ने बयान में कहा कि मोबाइल सेवाओं की दरों में बदलाव तीन जुलाई से लागू होगा।

Read Also: Jharkhand: पूर्व CM हेमंत सोरेन को रांची हाईकोर्ट से मिली जमानत, 5 महीने बाद होगी रिहाई

बता दें, सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने मोबाइल सेवाओं की दरों में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि हमने ये पक्का किया है कि बजट की चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ न पड़े, इसके लिए शुरुआती स्तर के प्लान में बहुत मामूली कीमत वृद्धि (70 पैसे प्रति दिन से कम) की गई है।

Read Also: भारत की नारी सब पर भारी! WHO ने कर दिया साबित, Laziness में भी महिलाएं सबसे आगे…

भारती एयरटेल ने कहा कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल बनाने के लिए मोबाइल औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए। अनलिमिटेड वॉयस प्लान के बीच, एयरटेल ने बॉलपार्क रेंज में टैरिफ लगभग 11 फीसदी बढ़ा दिया है और दरें 179 रुपये से 199 रुपये तक संशोधित की गई हैं। मोबाइल ऑपरेटरों की ओर से मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *