Akhilesh Yadav: हाथरस भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Akhilesh Yadav on Hathras Stampede

Akhilesh Yadav on Hathras Stampede : हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।अखिलेश ने कहा, “सदन में थे जब जानकारी मिली कि इस तरह का हादसा हुआ है। सवाल ये है कि इतने बड़ पैमाने पर इतने लोगों की जान जाना, आखिरकार सरकार क्या कर रही थी? और सरकार की जानकारी में इतना बड़ा हादसा हो जाना दुखद है। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इतने बड़े आयोजन में इतने लोग इकट्ठे हो रहे हैं या इतने लोग आने वाले हैं, तो आखिकार उनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने क्या किया, ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है।मृतकों के परिवारों की मदद की जानी चाहिए और घायलों के लिए, हमें उम्मीद है कि सरकार उन्हें उचित इलाज देने के लिए कदम उठाएगी।”

Read also-मणिपुर सुलग रहा है,60 हजार लोग बेघर हो गए है,केंद्र सरकार पर कांग्रेस सांसद अकोइजाम ने की टिप्पणी

अखिलेश यादव ने की ये टिप्पणी – जब में लोकसभा सदन में था जब जानकारी मिली कि इस तरह का हादसा हुआ है। सवाल ये है कि इतने बड़ पैमाने पर इतने लोगों की जान जाना, आखिरकार सरकार क्या कर रही थी? और सरकार की जानकारी में इतना बड़ा हादसा हो जाना दुखद है। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इतने बड़े आयोजन में इतने लोग इकट्ठे हो रहे हैं या इतने लोग आने वाले हैं, तो आखिकार उनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने क्या किया, ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है।
मृतकों के परिवारों की मदद की जानी चाहिए और घायलों के लिए, हमें उम्मीद है कि सरकार उन्हें उचित इलाज देने के लिए कदम उठाएगी।”

Read also-West Bengal : राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने पीड़ित महिला से की मुलाकात, कार्रवाई का दिया आश्वासन

क्या है पूरा मामला? हाथरस के फुलरई में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है।प्राप्त  जानकारी के अनुसार, रतिभानपुर में एक बाबा के सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। इसमें कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए. प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहा  है। भगदड़ में लोग एक दूसरे को रौंदते चले गए । इस हादसे में घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *