Amarnath Yatra: कश्मीर पहुंचा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, श्रीनगर जिला प्रशासन ने किया स्वागत

Amarnath Yatra

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था शुक्रवार को कश्मीर घाटी में पहुंच गया है।ये जत्था कड़ी सुरक्षा में घाटी में पहुंचा। पुलिस प्रशासन ने सभी तीर्थयात्रियों का नवयुग टनल में स्वागत किया। 52 दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा दो-ट्रैक से शुरू होगी।श्रीनगर के जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे का स्वागत किया। यात्रा का जत्था गांदरबल में मनिगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट ने श्रद्धालुओं को फूल देकर उनका स्वागत किया।

Read Also: Airtel: एयरटेल ने किया टैरिफ में इजाफा, 3 जुलाई से होगी 21 फीसदी की बढ़ोत्तरी

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन अलर्ट- डिप्टी कमिश्नर ने कहा, ”श्री अमरनाथ यात्रा कल से शुरू होने वाली है और आज हमें श्रीनगर में तीर्थयात्रियों का पहला जत्था मिला है। हमारी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और श्रीनगर में ट्रांजिट कैंप की कैपेसिटी 5,000 तीर्थयात्रियों की है। तीर्थयात्रियों के लिए आवास, पानी और भोजन सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गईं।”कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था शुक्रवार को कश्मीर घाटी पहुंचा।52 दिनों की अमरनाथ यात्रा शनिवार को दो रास्तों अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से शुरू होगी।

Read Also: Jharkhand: पूर्व CM हेमंत सोरेन को रांची हाईकोर्ट से मिली जमानत, 5 महीने बाद होगी रिहाई

डिप्टी कमिश्नर बिलाल मोहिउद्दीन भट्ट ने कही ये बात – डिप्टी कमिश्नर बताते है कि जैसे कि आप जानते हैं कल से श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और आज हमने पहला बैच रिसीव कर लिया। श्रीनगर में अभी हम पंथा चौक में हैं और पूरी तैयारियां हमारी तरफ से, डिस्ट्रिक्ट की तरफ से हो चुकी हैं। हमारा पूरा जो ट्रांजिट कैंप हैं उसमें 5000 की कैपेसिटी है। और उनके आरामदायक तरीके से रहने के लिए हमने पूरी तैयारियां की हैं। चाहे रहने का इंतजाम हो, पानी का इंतजाम हो तो उसको पूरा उनका जो ये स्पिरिचुअल विजिट है वो हमें बरकरार रखना है। जैसे हम पहले भी करते आ रहे हैं। कश्मीर इस चीज के लिए माना जाता है। यहां पर जो पूरे लोग हैं जो कश्मीर के और आसपास के वो सब को वेलकम करते हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *