सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाला अंकित सिरसा गिरफ्तार

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मूसेवाला की हत्‍या के मामले में इन दोनों आरोपियों को दिल्‍ली की आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया।

 

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के स्‍पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि सचिन भिवानी और इसका एक और साथी कपिल पंडित ने वारदात से पहले और वारदात के बाद इनको सारी सहायता दी थी। स्पेशल सेल का प्रयास असल शूटरों को पकडने का है जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई थीं। इसी कड़ी में हमने कल देर रात करीब 11 बजे ISBT से शूटर अंकित सीरसा और सचिन भिवानी को गिरफ़्तार किया। अंकित ने सबसे करीब से गोली चलाई थी।

 

Read Also जम्मू से 7,282 तीर्थयात्री अमरनाथ धाम के लिए रवाना

 

स्‍पेशल सीपी ने बताया कि मूसेवाला हत्‍या मामले में बीती 19 जून को 2 शूटर और रेकी करने वाले को गिरफ्तार किया था और बाकी 4 की तलाश लगातार जारी थीकल रात करीब 11 बजे आईएसबीटी से अंकित नाम के मुख्य शूटर को गिरफ्तार कियाअंकित ने ही मूसेवाला पर सबसे करीब और दोनों हाथों से गोलियां चलाई थीं। वहीं दूसरा गिरफ्तार आरोपी सचिन है जिसने आरोपियों को छुपाने में पूरी मदद की थीदोनों को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया है।

 

स्‍पेशल सीपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली समेत 6 राज्यों में जगह बदल रहे थेपिछले 34 दिनों में शूटरों ने लगभग 34 जगह बदलीअंकित अपराधियों की टीम का सबसे युवा शूटर था जिसे गिरफ्तार किया गया है

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *