Bigg Boss OTT 3 : दो पत्नियों के संग बिग बॉस में पहुंचे अरमान मलिक, कहा- एक साथ आने से आगे होगा नुकसान…

armaan malik kritika and payal malik, kritika malik disadvantage payal and armaan, अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3, कृतिका मलिक पायल अरमान डिसएडवांटेज

Bigg Boss OTT 3 : रियलिटी शो बिग बॉस OOT (Bigg Boss OTT 3 )प्रीमियर के बाद शानिवार को पहला एपिसोड था। पहले एपिसोड में जहां सना मकबूल और साई केतन राव के बीच राशन को लेकर खूब लड़ाई हुई.वहीं बाकी लोग खूब मस्ती करते दिखे.आपको बता दे कि आज शो में इंट्रेस्टिंग चीज हुई वो है कि बिग बॉस घर में सभी घरवालों को फोन दिए हैं । हालाकि इस फोन का इसतेमाल करने के लिए कुछ नियम फॉलो करने होंगे.अगर नियम फॉलो नही करते हो तो इस फोन का इस्माल नही कर सकते।

Read also- कैब ड्राइवर की एक गलती ने ले ली महिला की जान, ड्राइवर संग मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरमान मलिक ने बिग बॉस को बताया कि…- बिग बॉस ने सभी प्रतिभागियों से उनके पहले दिन के अनुभवों और बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर भी पूछा ।इस दौरान जब अरमान मलिक को बिग बॉस को बुलाया और कहा कि लोग यहां अकेले आते हैं, लेकिन आप एक पार्टनर नहीं बल्कि 2 के साथ आए हैं। आपको क्या लगता है इसके क्या एडवांटेज और डिसएडवांटेज हैं। इस पर अरमान ने कहा कि अब तक एडवांटेज ही दिख रहे हैं, लेकिन लग रहा है आगे जाकर डिसएडवांटेज होंगे।

Read also- शादी के बंधन में बंधने वाली हैं सोनाक्षी, शिल्पा शेट्टी के रेस्तरां में होगी शानदार पार्टी

कृतिका ने बताई दिक्कत- वहीं जब कृतिका को बुलाया जाता है तो उनसे पूछा जाता है अरमान और पायल का उनके साथ आने को लेकर एडवांटेज और डिसएडवांटेज हैं तो वह कहती हैं कि मैं जहां इमोशनल होती हूं तो दोनों संभाल सकते हैं। डिसअडवांटेज ये है कि टास्क में वो सामने होंगे तो उन्हें हराना होगा और उन्हें कम्पीट करना होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *