सेना के जवान ने लगाया पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप

रायबरेली। (रिपोर्ट- अमरेश कुमार) जिन हाथों में देश की सुरक्षा है और जिनकी वजह से आज हम चैन की नींद सो रहे है उनको और उनके परिवार को ही इस देश मे सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। हद तो तब होती है जब छुट्टी पर आया जवान इसकी शिकायत थाने में करने जाता है तो वहां मौजूद सिपाही उसकी पिटाई कर देते हैं और उससे रिश्वत की मांग करते हैं।

आपको बता दें, ये मामला रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के पोठई गांव के राणा सिंह का है जो सेना में जवान है और इस समय श्रीनगर में तैनात है। उनके पिता व परिवारीजन गांव में ही रहते हैं, जिनका पड़ोसी से विवाद चल रहा है। राणा सिंह छुट्टियों में घर आए तो मामले की शिकायत करने थाने गए लेकिन उन्हें वहां न्याय तो नहीं मिला, बल्कि सिपाहियों ने उनके साथ मारपीट की और उनसे चार हजार रुपयों की मांग की। थक हार कर जवान ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जहां उसे जांच करने का आश्वासन मिला है।

सेना के जवान का दर्द उसकी आँखों से बहते आंसू व आवाज से पता चलता है कि वो रायबरेली की पुलिस से कितना प्रताड़ित है। उनके परिवार का पड़ोसियों से विवाद चल रहा है, वो लोग आए दिन उनके परिवार को परेशान करते हैं। राणा सिंह इस बार जब छुट्टी पर आए तो उन्होंने पड़ोसियों को समझाने का प्रयास किया। इस पर पड़ोसी ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। वहां से अनिल विश्वकर्मा व हरेंद्र सिपाही गांव आए और फौजी को थाने ले गए। वहां पर उसके साथ अनिल सिपाही ने मारपीट की और हरेंद्र ने मामले को रफा दफा करने के लिए चार हजार रुपये मांगे। बेइज्जती होने से दुःखी होकर जवान न्याय के लिए गुहार लगाने एसपी आफिस पहुंचा, जहां पर मौजूद एसपी साहब ने उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवस्तव ने बताया कि जमीन का विवाद फौजी व उसके पड़ोसी में चल रहा है। फौजी ने मारपीट की शिकायत की है और इस मामले की जांच सीओ सलोन को दे दी गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter