कावड़ियों के हर हर भोले से भक्तिमय हुआ माहौल, सड़कों पर गूंजे शिव के जयकारे

Haryana news in hindi: कावड़ियों के हर हर भोले से भक्तिमय हुआ माहौल | Totaltv

यमुनानगर(राहुल सहजवानी): क्या मंदिर क्या सड़के सब जगह भगवान शिव के जयकारे गूंज रहे है। कावड़ यात्रा के नजारे भी देखने को मिल रहे, हर हर महादेव, बम बम के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर लौट रहे शिव भक्त रंग बिरंगे कांवड़, डाक कावड़ और जगह जगह लगे कावड़ शिविर तो वहीं भगवान शिव के जागरण , झांकियों ने सबका मनमोह लिया है। वही, कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।    Haryana news in hindi, 

हरिद्वार से गंगाजल लेकर पंचकुला रुड़की हाईवे से होते हुए बड़ी संख्या में कांवड़िए अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। सुबह और शाम कांवड़ियों की संख्या अधिक होती जा रही है। दोपहर में ज्यादातर कांवड़िए शिविरों में आराम कर रहे हैं। हरियाणा के अलग-अलग जिलों से डाक कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर वापस अपनी मंजिल की ओर रवाना हो रहे हैं। भोलेनाथ की विशाल रंग बिरंगी झांकी वाली कांवड़ शहर से गुजर रही हैं।

Also Read कांवड़ियों को कार ने मारी टक्कर, 3 बुरी तरह घायल, गुस्साए लोगों ने आग को किया आग के हवाले

 

कांवड़ मार्ग पर बोल बम बम का जयघोष गूंज रहा है। पैदल और डाक कांवड़ियों के स्वागत और सेवा के लिए शहर के श्रद्धालु सड़कों पर उतर रहे हैं। हरिद्वार से लौटते समय यूपी, हरियाणा की सीमा पर बने विशाल कावड़ शिविर पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्तों के लिए आयोजकों ने हर प्रकार की व्यवस्था की है। कावड़िए भी शिविर में मोज-मस्ती और शिव भजनों पर नाचते नजर आए। कावड़ियों द्वारा सजाई गई शिव कावड़ भी रात के समय में बहुत सुंदर लग रही है।    Haryana news in hindi, 

पंचक खत्म होने के बाद हरिद्वार से भारी संख्या में शिवभक्त कांवडियां पैदल हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, वेस्ट यूपी के जिलों के लिए रवाना हो रहे हैं। पिछले दो दिनों से हरियाणा के यमुनानगर, अंबाला, पानीपत, करनाल, रोहतक, भिवानी आदि जिलों से डाक कांवड़ियां वाहनों से हरिद्वार की ओर रवाना हो रहे हैं। विशाल कांवड़ पर डीजे पर भगवान शिवशंकर के भजन बज रहे हैं। हर तरफ माहौल शिवमय नजर आ रहा है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv 

Haryana news in hindi, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *