सतलुज पर बनेगा बेला-पनियाली पुल, दोआबा से चंडीगढ़ की दूरी होगी 25KM कम

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): पंजाब के चमकौर साहिब-बेला के करीब 20 से ज्यादा गांवों की 20 साल पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज बेला-पनियाली पुल का शिलान्यास किया है।

114 करोड रुपए से ज्यादा की लागत से बनने वाले इस पुल के शिलान्यास के मौके पर सीएम चन्नी ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गई है।

पहले इन गांव के लोगों को बेला से पनियाली जाने के लिए रोपड़, रैलमाजरा से होते हुए करीब 37 किलोमीटर घूमकर आना पड़ता था, जबकि पुल समेत बेला से पनियाली कुल सड़क की लंबाई अब केवल 8.10 किलोमीटर रह जाएगी।

यह पनियाली एनएच 344-ए के साथ जोड़ा जाएगा। 70 लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा उन किसानों को दिया जाएगा, जिनकी जमीन पुल निर्माण के लिए एक्वायर होगी।

इस पुल की लंबाई 1188 मीटर होगी, इसमें से बिस्त दोआब नहर पर भी 42 मीटर पुल का निर्माण होगा। बेला स्केप पर भी करीब 20 मीटर पुल बनाया जाएगा। वहीं, पुल का काम 1 वर्ष 5 महीनों में सड़क समेत पूरा कर लिया जाएगा।

बेला-पनियाली पुल को लेकर पंजाब के लोगों की कई वर्षों से मांग थी कि सतलुज पर बेला-पनियाली पुल का निर्माण करवाया जाए।

ब्लॉक श्री चमकौर साहिब के गांव जिंदापुर, मालेवाल, घुरकेवाल, धूमोवाल व अन्य गांव सतलुज दरिया के दूसरी तरफ पड़ते हैं।

गांवों के करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को अपने रोजाना के काम के लिए श्री चमकौर साहिब में आने जाने के लिए बहुत परेशानी होती थी।

इन गांववासियों को चमकौर साहिब में आने के लिए किश्ती का सहारा लेना पड़ता था और हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता था।

जबकि, बारिश के मौसम में दरिया का जलस्तर बढ़ने से इन गांववासियों को घूमकर आना पड़ता था। क्योंकि, बारिश के मौसम किश्ती बंद हो जाती थी।

पुल के शिलान्यास के मौके पर गांव के लोगों ने सीएम चन्नी का सतलुज पर पुल बनवाने के फैसले पर धन्यवाद किया है।

मुख्यमंत्री चन्नी जब पहली बार 2007 में आजाद विधायक बने थे, उस समय अकाली-बीजेपी की सरकार बनी थी और चन्नी अपना वादा पूरा नहीं कर सके थे।

इसके बाद कांग्रेस की टिकट पर 2012 में दोबारा फिर चन्नी विधायक चुने गए तो फिर से अकाली-बीजेपी की सरकार बन गई थी।

चन्नी फिर भी अपना वादा पूरा नहीं कर सके थे, इसके बाद 2017 में कांग्रेस सरकार बनने पर चन्नी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था और अब चन्नी खुद मुख्यमंत्री हैं और क्षेत्र के लोगों से किया वादा पूरा कर रहे हैं।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *