WhatsApp पर ये गलतियां आपको पहुंचा सकती है जेल

नई दिल्ली: व्हाट्सएप वैसे तो आजकल हर किसी के लिए जरूरी हो गया है और इसमें आने वाले फीचर्स इसे और मजेदार साथ ही ज्यादा काम का बना देते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं यही व्हाट्सएप आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। तेजी से बढ़ते उपयोग और अक्सर होने वाले दुरुपयोग के बाद केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों की नजर हमेशा व्हाट्सएप पर रहती है।

ऐसे में व्हाट्सएप पर की गई गलतियां भारी पड़ सकती हैं। तो यह भी है कि आपको जेल तक जाना पड़ जाए। यहीं नहीं आपका अकाउंट भी हमेशा के लिए बैन हो सकता है।

न भेजें फालतू या स्पैम मैसेज

अक्सर देखा जाता है कि लोग हजारों की संख्या में स्पैम मैसेज सेंड करती है। अगर किसी ने स्पैम मैसेज भेजा और उसकी रिपोर्ट कर दी गई, तो उसके नंबर को ट्रैक किया जाता है और समय आने पर बैन कर दिया जाता है।

वहीं, अगर आप किसी को वॉट्सएप के जरिए पोर्न कंटेंट भेजते हैं, तो उस अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा और या कोई यूजर चाइल्ड पोर्न कंटेंट भेजता या फॉरवर्ड करता है तो उसको जेल भी हो सकती है।

न करें थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल

अगर आप वॉट्सएप पर थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो उसको तुरंत रोक दीजिए। क्योंकि इससे आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है। एप स्टोर पर कई थर्ड पार्टी एप्स है। इनसे यूजर्स को निजता को खतरा रहता है।

वॉट्सएप ने भी कहा है कि थर्ड पार्टी एप्स यहां प्रतिबंधित हैं। एप हर महीने स्कैनिंग करता है। अगर कोई यूजर थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसको बैन कर दिया जाता है। लेकिन यह टेमपरेरी बैन होता है। यानी रिव्यू के बाद आपका अकाउंट फिर चालू हो सकता है।

वॉट्सएप हैक

अगर कोई वॉट्सएप हैक या फिर हैक करने की कोशिश करता है तो एप उस पर सख्त एक्शन लेती है। अगर किसी ने आपका वॉट्सएप हैक किया है या फिर ऐसा करने की कोशिश की है, तो आप पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ऐसे में आरोपी को वॉट्सएप हैक करने के आरोप में लीगल नोटिस भेज सकती है।

अपराधिक गतिविधियों में शामिल

दंगा भड़काने और लड़ाई कराने के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल होता है। सुरक्षा एजेंसियों की शिकायत पर वॉट्सएप अकाउंट को बैन कर सकता है।

कॉपीराइट नियम तोड़ने पर हो सकती है जेल

अगर कोई वॉट्सएप पर किसी फिल्म या फिर ऐसे कंटेंट को शेयर करता है, जिसमें कॉपीराइट हो, तो उसका अकाउंट बैन हो सकता है। अगर उसकी शिकायत होती है, तो जेल भी हो सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *