राजस्थान में फिर बढ़ा तनाव, जोधुपर के बाद भीलवाड़ा में एक समुदाय के दो युवकों पर हमला

राजस्थान में दो समुदायों के बीच हिसंक झड़प हुई थी। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था | Total tv news, आज की ताजा खबरे, हिंदी न्यूज़, aaj ki news

भीलवाड़ा: इन दिनों देशभर में झंडा-लाउडस्पीकर विवाद जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है। इसी मामले में हाल ही में राजस्थान में दो समुदायों के बीच हिसंक झड़प हुई थी। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि, अब भीलवाड़ा (Bhilwara) में तनाव पैदा होता नजर आ रहा है। यहां बीती रात यानी बुधवार रात एक समुदाय के दो युवकों पर जानलेवा हमला हुआ है। इतना ही नहीं उसके बाद उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई।

इलाके में तनावपूर्ण स्थिति

वहीं इस घटना के बाद वहां के लोगों में काफी रोष दिखाई दे रहा है। गुस्साए लोगों ने भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए हैं। बढ़ते तनाव को देखते हुए जिले में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल घायल युवकों की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। हालांकि अभी तक हमले की वजह का पता नहीं चल सका है।

कलेक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

वहीं यह मामला संज्ञान में आने के बाद भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, इस घटना की जांच शुरु हो चुकी है इसके लिए हम इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रहे हैं, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि, मैं जनता से अपील करता हूं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और जिले में शांति व्यवस्था कायम रखें।

इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद

जानकारी के मुताबिक, हमले का शिकार हुए युवकों को ज्यादा चोटें नहीं आई है। एक शख्स को मामूली चोट आई है, तो वहीं दूसरे के सिर में हल्की चोट आई है। हालांकि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किए गए है और साथ इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

हिंसा मामले में जोधपुर में 6 मई तक कर्फ्यू

गौरतलब है कि, इसके पहले ईद के एक दिन पहले राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) इलाके से दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी। जिसके बाद से शहरमें 6 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद है। बता दें कि, यह विवाद भगवा झंडा हटाने को लेकर शुरु हुआ था और देखते ही देखते यह हिंसा में बदल गया। इसमें कई लोग घायल हो गए थे और 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *