BJP को बड़ा झटका, कुलवंत सिंह बाठ व गुरजीत कौर ने थामा AAP का दामन !

नई दिल्ली(विश्वजीत झा):  बीजेपी से निगम पार्षद गुरजीत कौर बाठ और उनके पति कुलवंत सिंह बाठ समर्थकों के साथ आप में शामिल हो गए।

आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने टोपी और पटका पहनाकर सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान आजादपुर मंडी से आम आदमी पार्टी सदस्य आदिल खान भी मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के परिवार में कुछ नए लोग शामिल हो रहे हैं।

बहुत खुशी महसूस होती है जब अलग-अलग पार्टियों से लोग आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल और जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में लगातार ऐतिहासिक बदलाव कर रही है, उससे प्रभावित होकर उनमें ‘आप’ सरकार का हिस्सा बनने की इच्छा जागती है।

भजनपुरा वार्ड 44ई से बीजेपी की निगम पार्षद गुरजीत कौर बाठ और उनके पति कुलवंत सिंह बाठ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

Also Read उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 687 शिक्षकों को नौकरी से निकाला- AAP

गुरजीत कौर जी भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रह चुकी हैं। यह स्थाई समिति पूर्वी दिल्ली नगर निगम की दो बार उपाध्यक्ष और सदस्य भी रह चुकी हैं।

कुलवंत सिंह बाठ बीजेपी दिल्ली प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य हैं, बीजेपी किसान मोर्चा दिल्ली प्रदेश के पूर्व महामंत्री और दिल्ली प्रदेश के संयोजक भी रहे हैं।

अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहने के साथ इन्होंने बीजेपी में कई अन्य पदभार भी संभाला है। गुरजीत कौर बाठ ने कहा, काफी समय से मेरे मन में खेद था कि मैं किसान की बेटी होते हुए भी किसानों की मदद नहीं कर पा रही हूं।

मेरे किसान भाइयों को बहुत परेशानी हुई है लेकिन बीजेपी को उनकी एक नहीं पड़ी है। मैं पंजाब की बेटी हूं, मेरे पिता एक किसान हैं लेकिन भाजपा में रहते हुए मुझे किसानों की नाराज़गी का सामना करना पड़ रहा है।

जो कि मेरे लिए बहुत दुखदायी है और उससे भी दुखदायी यह है कि मैं उनकी मदद नहीं कर पा रही हूं। लेकिन आम आदमी पार्टी की नीतियों और उनके द्वारा किए जा रहे कामों से मैं बेहद प्रभावित हुई।

Also Read DSEU ने एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के साथ आयोजित किया एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव

मुझे महसूस हुआ कि इस पार्टी में रहकर मैं न सिर्फ दिल्ली की जनता की बल्कि किसानों की भी खुलकर मदद कर पाऊंगी।

कुलवंत सिंह बाठ ने कहा भाजपा में रहकर चाहते हुए भी हम किसानों की कोई मदद नहीं कर पा रहे थे। भाजपा ने जो 3 काले कानून लगाए हैं उनकी वजह से पिछले 1 साल से किसान धरने पर है और तमाम तकलीफें उठा रहे हैं।

भाजपा को देश के अन्नदाता की परवाह ही नहीं है। हमने कई बार चाहा कि किसानों की बात मान ली जाए। इसको लेकर मैंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से बात की।

मेरे व्हाट्सएप पर अभी भी मैसेज पड़े हुए हैं। अपने प्रदेश के नेताओं से बात की लेकिन भाजपा अपने काले कानून वापस ही नहीं लेना चाहती है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली सरकार है जो लगातार किसानों के साथ खड़ी रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *