Virat Kohli को बड़ा झटका, 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम का साथ

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2021 के सीजन का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्‍त अरब अमीरात में शुरू होने वाला है और आईपीएल का मौजूदा सीजन खत्‍म होते ही टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले शुरू हो जाएंगे।

फिलहाल अब सब का फोकस आईपीएल पर है, इसी के बीच दूसरे चरण के शुरू होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्‍तान विराट कोहली को एक के बाद एक करारे झटके लगे हैं। असल में पांच धुरंधर खिलाड़ी उनका साथ छोड़कर चले गए हैं।

दरअसल, जिन पांच खिलाडि़यों ने आईपीएल-2021 के दूसरे चरण से नाम वापस लिया है, उनमें न्‍यूजीलैंड के फिन एलन और स्‍कॉट कुगेलेइन समेत ऑस्‍ट्रेलिया के तीन क्रिकेटर केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्‍स और एडम जैम्‍पा शामिल हैं।

एलन और स्‍कॉट न्‍यूजीलैंड की राष्‍ट्रीय टीम के लिए चुने गए हैं इसलिए दूसरे चरण में आईपीएल का हिस्‍सा नहीं होंगे जबकि केन और सैम्‍स ने खुद को अनुपलब्‍ध बताया है।

Also Read Medvedev ने तोड़ा Novak Djokovic का सपना, हार के बाद लगे रोने

इतना ही नहीं दूसरे चरण की शुरुआत से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोचिंग स्‍टाफ में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

इस कड़ी में आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया और अब टीम के डायरेक्‍टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस यानी माइक हेसन ही कोच पद की अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी भी संभालेंगे।

ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भी चार नए खिलाड़ी जुड़े हैं। इन क्रिकेटरों में श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा और दशमंथा चमीरा के अलावा सिंगापुर में जन्‍मे ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड भी शामिल हैं।

उनके अलावा जॉर्ज गार्टन को भी टीम में शामिल किया गया है हालांकि उन्‍हें अभी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से इसकी अनुमति मिलने का इंतजार है।

हसारंगा टीम के लिए जैम्‍पा का सटीक विकल्‍प हैं। श्रीलंकाई स्पिनर ने शिखर धवन की अगुआई में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था।

वहीं, टिम डेविड को उपमहाद्वीप की पिचों पर खेलने का अच्‍छा अनुभव है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान सुपर लीग 2021 में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए 166.66 के स्‍ट्राइक रेट और 45 के औसत से 180 रन बनाए थे। इसके अलावा दशमंथा चमीरा भी बेहतरीन लय में हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *