बीजेपी सांसदो ने AAP पर किया पलटवार, LG को लिखी चिट्ठी

(साहिल भांबरी): राजधानी दिल्ली की राजनीति में सियासी उबाल आ रहा है। सुबह बीजेपी सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप को आड़े हाथ लिया है। कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सांसदों ने आप सरकार पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा लोकतंत्र की जड़ों पर बहुत बड़ी चोट पहुंच रही है। हम दिल्ली के सातों सांसद लगातार दिल्ली के जनता के प्रशन को सामने ला रहे हैं। लेकिन हमें इस बात का बहुत दुख होता है की दिल्ली में एक पर एक घोटाले हो रहे हैं। केजरीवाल गैंग अपनी बातों से लगातार पलट रही है। दिल्ली की जनता के प्रश्न पर जवाब देने को तैयार नहीं है। इनका नाम महा ठग और महा झूठा हैं। आज दिल्ली की जनता को गारंटी मिले कि जो घोटाले हुए हैं उन घोटालों का पैसे वापस दिल्ली के खजाने में कैसे आएगा। भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे कब जायंगे। केजरीवाल इन सभी बातों का जवाब नहीं दे रहे है। लोकतंत्र की शपथ लेकर दिल्ली सरकार के नेता भोली भाली जनता को ठग कर कुर्सियों पर बैठ गए है। और अब हमने इस मुद्दे पर LG को पत्र लिखा है।

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा 2021 की आबकारी नीति मे मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुख्य सचिव की जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया था कि आबकारी नीति मे टोटल वॉयलेट किया गया है। इसमें घोटाला हुआ है जिसके बाद इस मामले में CBI जांच कराने की मांग की थी। 17 अगस्त के दिन सिसोदिया के खिलाफ CBI द्वारा FIR दर्ज की गई। बिधूड़ी ने कहा FIR में सबसे पहला नाम मनीष सिसोदिया का है उसके बाद 14 से 15 अन्य अधिकारीयो के नाम शामिल है। 22 अगस्त के दिन सिसोदिया ट्वीट करते हैं और लिखते है कि BJP द्वारा मुझ पर दबाव बनाया गया है कि आप BJP मे शामिल हो जाओ, आपको मुख्यमंत्री बना देंगे। सारे केस और जांच आपके ऊपर से हटा देंगे। फिर सांसद संजय सिंह सिसोदिया को 24 तारीख को यूपी के अलग-अलग जगहों में घुमाते हैं वे कहते हैं की उत्तर प्रदेश की शिक्षा को और ज्यादा बेहतर बनना है।

बिजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा दिल्ली विधानसभा में एक बहुत बड़ा ड्रामा चल रहा है। मै दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस बात की बधाई देता हूं की शराब घोटाले में लिप्त होने के बाद भी जो आपकी रणनीति थी की दिल्ली और देश की जनता का ध्यान भटकाना है। उसमे केजरीवाल सरकार सफल हो गई है। प्रवेश वर्मा बोले देश का नहीं दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मॉडल इनके पास है लेकिन इनके खुद के बच्चे उस शिक्षा मॉडल का लाभ नहीं उठा रहे हैं। देश नहीं दुनिया का स्वास्थ्य मॉडल भी इनके पास है लेकिन इनके मंत्री, धर्मपत्नी, विधायक सब लोग इस अच्छे स्वास्थ्य का लाभ नहीं उठा रहे हैं।

Read also:ईशा बनी रिलायंस के खुदरा कारोबार की प्रमुख

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी सांसद हंसराज हंस भी बोले जब मनीष सिसोदिया को फोन आया होगा। तो उस वक़्त का समय भी इनको पता होगा। फोन रेकॉर्डिंग भी होगी। जब फोरेंसिक जांच होगी तो सारी बातें खुलकर सामने आ जायेगी। हम NARCO टेस्ट करवाने की अपील करते है। जिससे सच का सच और झूठ का झूठ सबके सामने आ जाएगा। फिलहाल दोंनो पार्टियां का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। इस मामले को लेकर राजनीति पूरी तरह गरमा गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *