हैदराबाद में BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, PM मोदी समेत 19 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल

BJP National Executive Meeting: PM मोदी समेत 19 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल,

BJP national executive meeting: BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शनिवार शाम 3 बजे से हैदराबाद में शुरू होगी। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक का आयोजन हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। इसमें PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। साथ ही देश के 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के सभी शीर्ष नेता भी शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि PM रविवार की बैठक को संबोधित करेंगे, साथ ही पार्टी के लिए एक रोडमैप भी दे सकते हैं। रविवार दोपहर प्रधानमंत्री परेड ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता एन.वी. सुभाष ने बताया कि 18 साल बाद हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक हो रही है।

Read also: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब शुरू होगा हेल्थ प्रोग्राम, अब बच्चे पढ़ेंगे स्वास्थ्य का पाठ

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में होने वाली भाजपा की यह बैठक अगले साल तेलंगाना और कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से काफी महत्वपूर्ण है। दक्षिण के 5 राज्यों में 100 से ज्यादा लोकसभा सीटें हैं।

तेलंगाना में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव, जिसमें भाजपा सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार को हराना चाहती है। TRS ने भाजपा की इस मीटिंग पर निशाना साधा है। बैठक से पहले पूर्व TRS सांसद के. विश्वेश्वर रेड्डी ने BJP में शामिल होने का ऐलान किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *