Bomb Threat On Flight: एयरलाइन को बम से उड़ाने की फेक जानकारी देने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

tamil nadu, indigo airlines, hoax bomb threat, accused arrested, cyber crime branch, तमिलनाडु, इंडिगो एयरलाइंस, बम की धमकी, आरोपी गिरफ्तार, साइबर क्राइम ब्रांच"

Bomb Threat On Flight: कुछ दिनों पहले इंडिगो एयरलाइंस की चेन्नई से मुंबई जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat On Flight ) मिली थी,इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बम की झूठी धमकिया भारत के 41 एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए दी गई थी. 18 जून को इंडिगो एयरलाइंस के कस्टमर सर्विस सेंटर के चैट पर व्यक्ति ने चेन्नई से मुंबई की उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और जांच शुरू की गई, हालांकि जांच के दौरान किसी भी तरह का कोई विस्टफोटक नहीं मिला

Read also- Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर का मौसम हुआ सुहावना,झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत

आपको तमिलनाडु के तंजावुर जिले के रहने वाले 27 साल के शख्स को हाल ही में मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में बम की झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ये जानकारी दी।पुलिस ने बयान जारी कर कहा गया कि गिरफ्तार शख्स की पहचान थिरुवैयारु निवासी वी. प्रसन्ना के तौर पर हुई है। उसे सेंट्रल क्राइम ब्रांच के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की टीम ने पकड़ा है।

Read also – देश में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक

आरोपित शख्स ने 18 जून को यहां एयरलाइन के पब्लिक सर्विस सेंटर को चैट के जरिए ये झूठी जानकारी दी थी कि चेन्नई-मुंबई उड़ान में बम रखा गया है। बाद में साइबर क्राइम विंग में शिकायत दर्ज कराई गई।रिलीज में कहा गया कि बाद में उस शख्स को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *