कैसे हो जाती है लू लगने से इंसान की मौत? कहीं ये कारण तो नहीं…

Brain Hemorrhage: How does a person die due to heatstroke? Is this the reason..Brain hemorrhage: causes, Brain hemorrhage treatment, Brain haemorrhage, Small bleed on the brain symptoms, heat, heatwave, heatstrok, #weather, Weatherupdate, #health, #healthylifestyle, , #summer, #imd, #health, #healthylifestyle, #summer, #IMD, #weather, #WeatherUpdate, #heatwave, #BrainHealth, #brainhemorrhage, #treatment, #smallbleed-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Brain Hemorrhage: इस समय देश के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। गर्मी कई बीमारियों का शिकार बना रही है। ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) मामले अब अस्पतालों में बढ़ते जा रहे हैं। डॉक्टर भी इससे अलर्ट रहने की सलाह दे रहे हैं। दिल्ली के एम्स और कई अस्पतालों में ऐसे कई केस सामने आए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तेज गर्मी और तापमान में अचानक बदलाव से ब्रेन हेमरेज का शिकार हो सकते हैं।

Read Also: New Delhi: रूसी कलाकारों की 101 कृतियों की प्रदर्शनी, भारत के साथ दोस्ती को दे रहे बढ़ावा

ब्रेन हेमरेज के मरीजों में कम उम्र के लोग भी हैं। इनमें कुछ मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर भी है। तेज धूप और फिर अचानक AC में बैठने से ब्रेन हैमरेज का खतरा बढ़ जाता है। ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन पर अचानक तापमान बढ़ने और घटने से हेमरेज होता है। ब्रेन हैमरेज के कुछ मरीजों को वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ता है।


डॉक्टर्स बताते हैं कि बाहर तेज गर्मी पड़ रही है लेकिन लोग घरों और कार्यालयों में एसी में रहते हैं। शरीर लगभग 50 डिग्री तापमान से अचानक 20 से 25 डिग्री तापमान में चला जाता है। ब्रेन फंक्शन इस तरह बिगड़ जाता है। ब्रैन अचानक हुए इतने तापमान बदलाव को नियंत्रित नहीं कर पाता, जिससे ब्रैन हेमरेज हो जाता है क्योंकि उसे पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता है। दिमाग की नसों को ऑक्सीजन की कमी होती है और दिमाग की नसें फट जाएगी। इससे ब्रेन ब्लीडिंग होने लगता है।

Read Also: T20 2024: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया, सुपर 8 में जगह पक्की

ब्रेन हेमरेज का रिस्क हाई बीपी, स्मोकिंग या दिल की बीमारी वाले लोगों में अधिक होता है। इस समय इन लोगों को अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ऐसे लोग धुप से एसी में जाने से पहले अपना तापमान स्थिर करें। किसी ऐसी जगह रूकें जहां न एसी न धूप हो। ऐसे स्थान पर 5 से 10 मिनट रखकर तापमान को नॉर्मल करने के बाद ही एसी में जाएं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *